IND VS NZ T20: विश्व कप से पहले भारत को बड़ा झटका, चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी; अब ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11

IND VS NZ 2nd T20: ये भारत की 2026 में पहली टी20 जीत भी है. अगले महिने भारत T20 विश्व कप 2026 की मेजबानी करेगा. विश्व कप को देखते हुए ये सीरीज भारत के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

IND VS NZ T20:  वनडे सीरीज को 2-1 से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.  5 मैचों के सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए थे.  जवाब में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 190 रन ही बना सकी. भारत के लिए जहां अभिषेक शर्मा ने 84 रन की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 78 रनों की पारी खेली.

ये भारत की 2026 में पहली टी20 जीत भी है. अगले महिने भारत T20 विश्व कप 2026 की मेजबानी करेगा. विश्व कप को देखते हुए ये सीरीज भारत के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. तो चलिए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा और भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11 क्या हो सकता है.

अक्षर पटेल हो सकते हैं प्लेइंग-11 से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को उस वक्त झटका लगा, जब उपकप्तान और ऑलराउंडर अक्षर पटेल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. उनके हाथ में गेंद लगने से काफी दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. आने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम मैनेजमेंट अक्षर की फिटनेस को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहेगा और उन्हें आराम दिया जा सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर अक्षर दूसरे टी20 में नहीं खेलते हैं, तो भारतीय टीम की प्लेइंग-11 किस तरह की हो सकती है.

ओपनिंग बल्लेबाज

पहले मुकाबले में संजू सैमसन भले ही 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरे मुकाबले में उनको एक बार और मौका दिया जाएगा. वहीं अभिषेक शर्मा उनका साथ देंगे. शर्मा ने पहले मुकाबले में शानदार प्रर्दशन किया. उन्होने 35 गेंदों में 84 रन की शानदार पारी खेली. उन्होने अपने इस पारी में 8 छक्के और 5 चौकें लगाए. उनकी इमैनस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.

क्या ईशान किशन होंगे बाहर?

ईशान किशन ने 785 दिन बाद नागपुर में भारतीय टीम में वापसी की. हालांकि पहले टी-20 वो कुछ खास नहीं कर पाएं और 5 गेंदो में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि उनकी काबीलियत को देखते हुए टीम प्रबंधन उन्हें तीसरे नंबर पर बरकरार रखना चाहेगी. वहीं काफी समय बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 में 22 गेंदों पर 32 रनों की अच्छी पारी खेली और वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे.

वहीं पांचवे स्थान पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करेंगे. हार्दिक ने पहले मुकाबले में 16 गेंदो में 25 रन का पारी खेली. शिवम दुबे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. हालाकि पहले मुकाबले में शिवम सिर्फ 9 रन ही बना सकें थे. वहीं उन्होने 2 विकेट अपने नाम किया था. 

सातवें नंबर पर टीम इंडिया का बड़ा दांव

पहले टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह ने अपने कमाल के प्रर्दशन किया. रिंकू ने महज 20 गेंदों में नाबाद 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस शानदार फिनिशिंग को देखते हुए दूसरे टी20 में भी उन्हें सातवें नंबर पर ही उतारे जाने की पूरी संभावना है.

आठवें नंबर पर किसे मिलेगा मौका?

पहले मुकाबले में आठवें नंबर पर खेलने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं. अगर उनकी जगह बदलाव किया जाता है तो टीम मैनेजमेंट के पास दो विकल्प होंगे. पहला, बाएं हाथ के स्पिनर की जगह उसी तरह के स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल करना. दूसरा विकल्प यह है कि बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल कर श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दी जाए, लेकिन इसके लिए उन्हें टॉप ऑर्डर में फिट करना बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में संतुलन के लिहाज से कुलदीप यादव ज्यादा बेहतर विकल्प नजर आते हैं.

गेंदबाजी में नहीं होगा ज्यादा छेड़छाड़

दूसरे टी20 में भी भारत अपने तीन मुख्य गेंदबाजों पर भरोसा बनाए रखेगा. तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे, भले ही पहले मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला हो, लेकिन उनका अनुभव टीम के लिए अहम है. उनके साथ अर्शदीप सिंह होंगे, जिन्होंने शुरुआती ओवर में ही डेवोन कॉनवे को शून्य पर आउट कर शानदार शुरुआत दिलाई थी. स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती अपनी जगह पक्की करेंगे, जिन्होंने पहले मैच में दो विकेट झटके थे. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी गेंदबाजी में सहयोग देते नजर आएंगे.

कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टी20?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 23 जनवरी, शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है, जो 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. उस मुकाबले में रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए थे, जबकि अक्षर पटेल ने 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे. रायपुर की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, ऐसे में अक्षर के बाहर होने पर कुलदीप यादव को मौका देना टीम इंडिया के लिए समझदारी भरा फैसला हो सकता है.

Divyanshi Singh

दिव्यांशी सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 4 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। जियो-पॉलिटिक्स और स्पोर्टस में काम करने का लंबा अनुभव है।

Recent Posts

बांग्लादेश की जगह कौन सी टीम खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप? अब आगे आईसीसी क्या लेगा फैसला

Scotland ICC T20 WC 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है कि नेशनल टीम…

Last Updated: January 22, 2026 17:22:38 IST

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेलेगा बांग्लादेश, भारत आने से किया इंकार, क्या बोला BCB?

बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से इंकार कर दिया है.…

Last Updated: January 22, 2026 17:11:36 IST

कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा, मुठभेड़ में मारा गया, यहां जाने पूरा आपराधिक रिकॉर्ड

झारखंड के चाईबासा (Chaibasa) में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली पतिराम माझी उर्फ अनल…

Last Updated: January 22, 2026 17:01:31 IST

Rohit Sharma: ‘हिटमैन’ को मिलेगा प्रतिष्ठित सम्मान: अजिंक्या डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी ने की घोषणा

भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को अजींक्या डी.वाई. पाटिल विश्वविद्यालय (ADYPU) के दीक्षांत समारोह…

Last Updated: January 22, 2026 16:48:25 IST

यौन उत्पीड़न से लेकर थप्पड़ कांड तक…कब-कब विवादों में रहे नाना पाटेकर?

Nana Patekar Controversy: नाना पाटेकर ओ रोमियो फिल्म में दिखने वाले हैं. कल ट्रेलर लॉन्चिंग…

Last Updated: January 22, 2026 16:40:27 IST