IND vs NZ Live Score: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया, जिसे भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दोनों हाथों से लपक कर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 200 रनों की साझेदारी कर भारत को एक मजबूत शुरुआत दी है। भारत की ओर से दोनों ओपनर्स ने शतक जड़, भारत को एक बड़े टोटल को प्राप्त करने का रास्ता साफ कर दिया है। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 30.3 ओवरों में 245 रन है। विराट कोहली और ईशान किशन इस वक्त क्रिज पर मौजूद है।