Hindi News / Sports / Ind Vs Pak If The Match Is Tied Then This Team Will Reach The Semi Finals Icc Has Made Rules For Every Match

IND VS PAK:अगर टाई हुआ मुकाबला तो सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये टीम, ICC ने हर मैच के लिए बनाए हैं नियम

दरअसल, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर मैच के लिए नियम बनाए हैं। इसके मुताबिक, अगर मैच टाई होता है तो फैसला सुपर ओवर के जरिए होगा।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), IND VS PAK:भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर हाई वोल्टेज और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला था। अब दोनों टीमों के बीच दुबई में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर यह मैच टाई हो गया तो क्या होगा? इस मैच का नतीजा कैसे तय होगा? तो आपको बता दें कि आईसीसी ने ऐसी स्थिति में हार-जीत का फैसला करने का तरीका खोज लिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

सेमीफाइनल में जगह पक्का करना चाहेगी टीम इंडिया

दुबई में होने वाला यह मुकाबला पाकिस्तान और भारत दोनों के लिए काफी अहम होने वाला है। एक तरफ पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम उसे हराकर सेमीफाइनल में सीट पक्की करना चाहेगी। अगर मैच टाई होता है तो दोनों टीमें चाहेंगी कि फैसला उनके पक्ष में हो। लेकिन इसके लिए उन्हें एक बार फिर कोशिश करनी होगी और सुपर ओवर में एक-दूसरे का सामना करना होगा।

ऐतिहासिक फैसला! संन्यास के बाद भी रोहित-विराट के आगे नतमस्तक है BCCI, दोनों के लिए होगा इस बड़े नियम में बदलाव

ind vs pak

दरअसल, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर मैच के लिए नियम बनाए हैं। इसके मुताबिक, अगर मैच टाई होता है तो फैसला सुपर ओवर के जरिए होगा। अगर सुपर ओवर भी टाई होता है तो एक और सुपर ओवर खेला जाएगा। यह क्रम तब तक जारी रहेगा जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल जाता। वहीं, अगर स्थिति ऐसी होती है कि मैच का नतीजा नहीं निकल पाता तो दोनों टीमों को बराबर अंक दिए जाएंगे।

क्या नॉकआउट में ऐसे होगा फैसला?

अगर चैंपियंस ट्रॉफी के दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच बराबर होते हैं तो नतीजा सुपर ओवर के जरिए तय होगा। अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि, पहले पहले से तय दिन पर मैच का नतीजा निकालने की कोशिश की जाएगी।

अगर ऐसा संभव नहीं होता है तो रिजर्व डे पर बचा हुआ मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि डीएलएस नियम के अनुसार मैच का नतीजा तय करने के लिए नॉकआउट मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 25 ओवर खेलने होंगे, जबकि ग्रुप चरण में 20 ओवर खेले जाने पर ही इस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा।

भारत के खिलाफ हारने के बाद भी कंगाल पाकिस्तान में नहीं टूटेगी टीवी, पीछे की वजह जान पीट लेंगे माथा

कोटा में कोचिंग छात्रों और अभिभावकों को मिली बड़ी राहत, हजारों बच्चों को मिलेगा सीधा आर्थिक लाभ

Delhi Police: साइबर अपराध से बचाव के लिए Delhi Police ने बताए उपाए, जनता को दिए जरूरी टिप्स

Tags:

ind vs pakSuper over
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue