Hindi News / Sports / Ind Vs Pak India Pakistan Match Will Be Held In Lahore Pcb Sent The Schedule Of The Upcoming Champions Trophy To Icc Indianews

IND VS PAK: लाहौर में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, PCB ने ICC को भेजा आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल-Indianews

India News(इंडिया न्यूज),  IND VS PAK:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के बाद दोनों देशों के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया है। लाहौर में आयोजन […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),  IND VS PAK:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के बाद दोनों देशों के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया है।

लाहौर में आयोजन का प्रस्ताव

अगले 8 महीनों में फैंस एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर भिड़ंत देख सकते हैं। पीसीबी ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच लाहौर में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है, हालांकि इस बात पर भारत सरकार की मंजूरी आना बाकी है कि भारतीय टीम इस आईसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं।

Video: वीरेंद्र सहवाग ने MS Dhoni के लिए मजे, फैंस में मची खलबली, वायरल हो रहा वीडियो

IND vs PAK

 पाकिस्तान में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 

रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होगा। आईसीसी को भेजे गए शेड्यूल के मुताबिक इस टूर्नामेंट के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्थलों का चयन किया गया है। इन तीनों मैदानों पर 8 टीमें 15 लीग स्टेज मैच खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा।

IND vs PAK Match Report: पाकिस्तान के जबड़े से भारत ने छीनी जीत, चिर प्रतिद्वंद्वी को 6 रन से दी मात -IndiaNews

उद्घाटन मैच बुधवार 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा, जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार खिताबी मुकाबला रविवार 9 मार्च को लाहौर में होगा।

हाइब्रिड मॉडल

फिलहाल न तो पीसीबी और न ही आईसीसी हाइब्रिड मॉडल के बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि, आखिरी समय में स्थिति में बदलाव अप्रत्याशित नहीं है। अब सबकी निगाहें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारत सरकार पर टिकी हैं।

भारतीय टीम लंबे समय से पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं गई है। पाकिस्तान को जब भी किसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, वह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही खेला गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किस तरह होता है।

Tags:

Champions Trophy 2025Cricket NewsCricket News in HindiIndia newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue