Hindi News / Sports / Ind Vs Sa 2nd T20 India Lost In The Second T20 Interrupted By Rain South

IND vs SA 2ND T20: बारिश से बाधित दूसरा टी20 में भारत की हार, दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से दर्ज की जीत

India News(इंडिया न्यूज),IND vs SA 2ND T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टी20 सीरीज के दूसरे मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा। जिसके बाद बारिश से बाधित दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। जानकारी के लिए बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),IND vs SA 2ND T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टी20 सीरीज के दूसरे मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा। जिसके बाद बारिश से बाधित दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। जानकारी के लिए बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रिंकू सिंह और सूर्यकुमार के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत 19.3 ओवर में 180 रन बना लिए थे। जिसके बाद फिर अचानक बारिश शुरू हुई और दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया, जिसे मेज़बान टीम ने सात गेंद पहले ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका की जीत

वहीं 90 गेंद में 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली गेंद से ही ताबड़तोड़ शुरुआत की। सिराज के पहले ओवर में 14 रन बने और फिर अर्शदीप सिंह के ओवर में 24 रन आए। जिसके बाद दो ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 38 रन हो गया था। इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तेजी से रन बनाते रहे। इस तरह अफ्रीका ने 13.5 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Virat Kohli के सामने ही साथी खिलाड़ी ने बिना पूछे इस्तेमाल कर ली उनकी ये चीज, कैसा रहा पूर्व कप्तान का रिएक्शन, जानकर हैरान रह जाएंगे

Photo Credit: Social Media

भारतीय बल्लेबाजी

बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम (IND vs SA 2ND T20) की खराब शुरुआत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की पारी को संभाला जहां कप्तान ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। जिसके बाद रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 68 रन की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को ये स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से जेराल्ड कूट्जी ने 3 विकेट झटके, जबकि मार्को यानसन, लिजाद विलियमस, तबरेज शम्सी और ऐडन मार्करम को एक-एक सफलता मिली।

भारतीय गेंदबाजी

जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय गेंदबाज़ 15 ओवर में 152 रनों का टोटल डिफेंड करने में नाकाम रहे। टीम के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके। जिस दौरान उन्होंने 3 ओवर में 34 रन खर्चे. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के हाथ 1-1 सफलता लगी. सिराज ने 3 ओवर में 27 और कुलदीप ने 3 ओवर में 26 रन खर्चे।

ये भी पढ़े

 

Tags:

aiden markramArshdeep SinghCricket News in HindiIndian Cricket Teammohammed sirajmukesh kumarrinku singhShubman Gillsports newssuryakumar yadavYashasvi Jaiswal
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue