Hindi News / Sports / Ind Vs Sa T20 Wc India Set Target Of 134 Runs For South Africa Virat Kohli Did Not Bat

Ind vs SA T20 WC: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया सिर्फ 134 रनों का लक्षय, विराट कोहली का नहीं चला बल्ला

टी20 विश्व कप में भारत का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ है। पहले दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के गेंदवाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से भारत सिर्फ 133 रन बना पाया।दक्षिण अफ्रीका की टीम भी यह मैच जीतकर सेमीफाइनल के […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

टी20 विश्व कप में भारत का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ है। पहले दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के गेंदवाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से भारत सिर्फ 133 रन बना पाया।दक्षिण अफ्रीका की टीम भी यह मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी राह आसान करना चाहेगी।

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 23 पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा था। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई।

 50 रन के अंदर पांच विकेट 

बता दें भारत ने 50 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए थे । भारतीय बल्लेबाज पर्थ के मैदान पर पूरी तरह विफल रहे हैं। 23 पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा था। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई। केएल राहुल नौ रन, विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। इन तीनों को लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए दीपक हुड्डा भी फेल रहे। वह खाता भी नहीं खोल सके। हुड्डा को नॉर्त्जे ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। हार्दिक पांड्या दो रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक को एनगिडी ने पवेलियन भेजा। 49 पर भारत का पांचवां विकेट गिरा। नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 51 रन है।

19वें ओवर में भारत को लगे दो झटके

19वें ओवर में भारत को दो-दो झटके लगे। वेन पार्नेल ने इस ओवर में रविचंद्रन अश्विन और सूर्यकुमार यादव को आउट किया। पार्नेल ने अश्विन को ओवर की पहली गेंद पर रबाडा के हाथों कैच कराया। अश्विन 11 गेंदों में सात रन बना सके। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर पार्नेल ने सूर्यकुमार को महाराज के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार ने पर्थ की मुश्किल पिच पर शानदार पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue