इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च को बेंगलुरू में खेला जाएगा। भारतीय टीम मोहली टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। बेंगलुरू टेस्ट डे नाइट होगा। भारत की जमीन पर ये तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए कप्तान के तौर पर ये पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इससे पहले अपने घर पर भारत ने दो डे नाइट टेस्ट खेले हैं और दोनों मैचों में भारत को जीत मिली है। पहली बार भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) को हराया था जबकि दूसरी बार उसने इंग्लैंड (England) को हराया।
Rohit Sharma
इस तरह डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Tests) में अपने घर पर भारत का सौ-प्रतिशत जीत का रिकार्ड है। भारत को डे नाइट टेस्ट में एकमात्र हार देश से बाहर मिली है। टीम को एडिलेड में आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जिसे टीम इंडिया भूलना चाहेगी। उस मैच में भारत की पारी केवल 36 रन पर आलआउट हो गई थी।
Also Read: https://indianews.in/sports/biopic/
रतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि विराट कोहली के नाम हीं डे-नाइट टेस्ट में एकमात्र सेंचुरी है और बेंगलुरू टेस्ट में इसे दोहराने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन के पास भी इस मैच में एक और इतिहास बनाने का मौका होगा। उनके अभी 436 विकेट हैं जबकि यदि वो 3 और विकेट ले लेते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन की बराबरी कर सकते हैं।
श्रीलंका की बात करें तो श्रीलंका ने भी अब तक तीन डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और भारत की तरह 2 में उसे जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बेंगलुरू टेस्ट में दोनों के पास अपना रिकार्ड बेहतर करने का मौका होगा।
Also Read: https://indianews.in/sports/cod-mobile-redeem-code-today-11-march-2022/
Connect With Us: Twitter Facebook