Hindi News / Sports / Ind Vs Wi 20

 IND vs WI:बारिश बिगाड़ सकती है भारत और वेस्टइंडीज के बीच का खेल, जानें पिच का हाल

India News (इंडिया न्यूज़), IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचो के सारीज का अंतीम और निर्णायक मुकाबला आज  रविवार ( 13 अगस्त) को  अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाएगा। मैच लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समायानूसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। हलाकि टॉस मैच से ठिक 30 मिनट पहले […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचो के सारीज का अंतीम और निर्णायक मुकाबला आज  रविवार ( 13 अगस्त) को  अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाएगा। मैच लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समायानूसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। हलाकि टॉस मैच से ठिक 30 मिनट पहले शाम 7:30 बजे होगा। बता दे अभी 5 मैचों की टी-20 की सीरीज 2-2 की बराबरी पर है। आज का मुकाबला जो भी जीतेगा वो टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगा। हालांकि इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। फ्लोरिडा में शुक्रवार और शनिवार को रुक-रुक कर बारिश हुई, लेकिन मैच से पहले पानी रुक गया था। रविवार को भी तेज बारिश की आशंका है, यदि बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो सका तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो जाएगी। अगर मैच खेला गया तो भारत पर पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 से ज्यादा मैचों की टी-20 सीरीज हारने का खतरा रहेगा। मैच जीतने पर टीम इंडिया वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी बार 5 मैचों की टी-20 सीरीज में हरा देगी।

जानें पिच का हाल

फ्लोरिडा की पिच हाई स्कोरिंग मानी जाती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से इस मैदान पर स्पिनर और तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने लगी है। यहां अब तक खेले गए 15 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 11 पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते हैं। 3 ही बार चेजिंग टीम को सफलता मिली, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा, हालांकि पिछले मैच के नतीजे को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।

German International Amateur 2025 : IGU का मिशन गोल्फ ग्लोरी, नेशनल स्क्वॉड कैंप से तैयार होंगे भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ी

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ और ओबेड मैकॉय।

कहां देख सकते हैं मैच?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर होगा। डीडी स्पोर्ट्स अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण करेगा। यह फ्री डीटीएच पर ही देखा जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच जियो सिनेमा (Jio Cinema) और फैनकोड (Fancode) एप और वेब साइट पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर फ्री में मैच को देख पाएंगे। वहीं, फैनकोड पर देखने के लिए तय कीमत चुकानी होगी।

यह भी पढ़ें- Asian Champions Trophy2023:भारत ने जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 का खिताब, मलेशिया को 4-3 से हराया

Tags:

Cricket News in HindiIND vs WIind vs wi 5th t20 liveInd vs wi 5th t20 live cricket scoreind vs wi live scoreindia vs west indiesindia vs west indies 5th t20 2023 live scoreindia vs west indies 5th t20 liveindia vs west indies live 5th t20india vs west indies score livelive score ind vs wi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue