ADVERTISEMENT
होम / खेल / IND vs WI Test:भारत ने पहले पारी में बनाएं 438 रन, कोहली ने खेली शानदार पारी तोड़े कई रिकार्ड, वेस्टइंडीज अभी 352 रनों से पिछे

IND vs WI Test:भारत ने पहले पारी में बनाएं 438 रन, कोहली ने खेली शानदार पारी तोड़े कई रिकार्ड, वेस्टइंडीज अभी 352 रनों से पिछे

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : July 22, 2023, 5:49 am IST
ADVERTISEMENT
IND vs WI Test:भारत ने पहले पारी में बनाएं 438 रन, कोहली ने खेली शानदार पारी तोड़े कई रिकार्ड, वेस्टइंडीज अभी 352 रनों से पिछे

IND vs WI Test

India News,(इंडिया न्यूज),IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI Test) के बीच दो टेस्ट मैट की सीरीज का आखिरी मुकाबला क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के मैच में भारतीय टीम ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई और भारतीय टीम की पहली पारी 438 रनों पर सिमट गई । जिसके बाद खेल समाप्त होने तक पहाड़ जैसे स्कोर का पिछा करने उतरी वेस्डइंडीज की टीम ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिया है। जहां कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी नाबाद हैं और पहली पारी में वेस्टइंडीज अब भी भारत से 352 रन पीछे है।

  • वेस्टइंडीज की अच्छी शुरूआत (IND vs WI Test)

बात अगर वेस्टइंडीज की पहली पारी की बात करें तो तेजनारायण चंद्रपॉल और कप्तान ब्रेथवेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 34 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इसके बाद चंद्रपॉल बड़े शॉट के चक्कर में कैच आउट हो गए। वह 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने अश्विन के हाथों कैच कराया। इसके बाद ब्रेथवेट और मैकेंजी ने अब तक 40 गेंदों में 15 रन की साझेदारी कर ली है।

भारत की पहली पारी में हुआ कुछ खास

भारतीय टीम शुक्रवार को टेस्ट के दुसरे दिन चार विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया। जहां विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर खास अंदाज में अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच का जश्न मनाया और कई सारे रिकार्ड भी तोड़े। बता दें कि,कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने 206 गेंदों में 11 चौके की मदद से 121 रन की पारी खेली। विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा।

  • विराट ने जड़ा 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक (IND vs WI Test) (IND vs WI Test)

विराट का ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक रहा। विदेशी मैदान पर विराट ने 55 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया। पिछली बार भारत से बाहर उन्होंने दिसंबर 2018 में पर्थ में शतक लगाया था। विराट की सेंचुरी के बाद जडेजा ने भी टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने बल्ले से तलवारबाजी स्टाइल में जश्न मनाया। वहीं,जडेजा भी अर्धशतक को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। वह 152 गेंदों में पांच चौके की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। कोहली और जडेजा की बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई।

भारत के नए स्टार फ्लॉप, अश्विन ने जड़ा अर्धशतक

भारत के नए-नए स्टार बल्लेबाज मैच में संघर्ष करते हुए नजर आए, ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर सके और 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। जयदेव उनादकट सात रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद अश्विन ने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया, बता दें कि, अश्विन ने 78 गेंदों में आठ चौके की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। वहीं, आखिरी विकेट अश्विन के रूप में गिरा।

कोहली ने शतक जड़ बनाया रिकार्ड (IND vs WI Test)

IND vs WI Test

वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए विराट ने 121 रन बनाएं। इसके साथ हीं ये वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट का 12वां अंतरराष्ट्रीय शतक है और उन्होंने इस उपलब्धि के साथ दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की बराबरी कर ली है। बता दें कि, विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक शतकों का कीर्तिमान भारत के ही महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है। टेस्ट में सर्वाधिक शतक सचिन तेंदुलकर (51 शतक) के नाम हैं। भारतीय बल्लेबाजों में सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34 शतक) ने ही विराट कोहली से ज्यादा शतक जमाए हैं।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में भी तोड़े रिकार्ड

यहीं नहीं भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक के मामले में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। इस पोजिशन पर बैटिंग करते हुए विराट के नाम टेस्ट में 25 शतक हैं, जबकि लारा के नाम 24 शतक थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है। उन्होंने 44 शतक जड़े थे। वहीं, जैक कैलिस 35 शतक के साथ दूसरे और महेला जयवर्धने 30 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

 

ये भी पढ़े

Tags:

Cricket News in Hindiindia vs west indiesLatest Cricket News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT