Hindi News / Sports / India Has Defeated Pakistan By 6 Wickets In The Women T20 World Cup

IND Vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को किया परास्त, कप्तान हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाजी के बदौलत 6 विकेट से मिली जीत

IND Vs PAK: महिला टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। हम आपको बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला मैच न्यूजीलैंड की टीम से हार गई थी। जब भारत को दो रनों की दरकार थी, तभी कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रनों के अपने निजी स्कोर पर इंजर्ड हो गई है। उसे रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। 

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), IND Vs PAK: टीम इंडिया ने रविवार (6 अक्टूबर, 2024) को शारजाह में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर महिला टी20 विश्व कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सात गेंद शेष रहते जीत हासिल की है। हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को गर्दन में चोट लगने के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा। हम आपको बता दें कि, इससे पहले गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने तीन विकेट चटकाए, जिससे भारत ने पाकिस्तान को 105/8 पर रोक दिया। अरुंधति ने 19 रन देकर पाकिस्तान के 3 बहुमूल्य विकेट चटका दिए। इसके अलावा श्रेयंका पाटिल ने भी दो विकेट हासिल किए। 

पाकिस्तान का स्कोर कार्ड 

पाकिस्तानी महिला बल्लेबाज निदा डार 34 गेंदों पर 28 रन बनाकर पाकिस्तान के लिए शीर्ष स्कोरर रहीं। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर लगाम लगाने के लिए एक मजबूत लाइन और लेंथ बनाए रखी। भारत की तरफ से अरुंधति रॉय ने 3 विकेट और श्रेयंका पाटिल ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा रेणुका सिंह, दीप्ती शर्मा, आशा शोभना ने एक-एक विकेट चटकाए। 

TATA IPL 2025: कोलकाता पहुंचे कोलकाता नाइट राइडर्स, रहाणे की कप्तानी में होगा अभियान शुरू

IND Vs PAK ( इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया )

Singham Again: सिंघम अगेन का ट्रेलर इस दिन होने वाला है रिलीज, रोहित शेट्टी ने कर दिया ऐलान

भारत का स्कोर कार्ड 

भारत की तरफ से ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने 29 रनों की पारी खेली, हालांकि इन्हें चोट की वजह से रिटायर हर्ट हुआ पड़ा। रोड्रिगेज ने 23 रनों की पारी खेली।

Ananya panday की मां करती हैं ये टोटका, बेटी की सफलता के पीछे ये है वजह?

हम आपको बता दें कि, आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप में अपना सफर जारी रखने के लिए ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतने होंगे। भारत का अगला मुकाबला एशिया कप 2024 की चैंपियन श्रीलंका से होगा। एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। भारत इस मैच को जीतकर अपना बदला पूरा करने की मकसद से उतरेगा। वहीं श्रीलंका को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। 

Pakistan का भी होने वाला है बांग्लादेश वाला हाल! सड़कों पर उतरें लाखों लोग…होने वाला है कुछ बड़ा

Tags:

Cricket Newsdeepti sharmaharmanpreet kaurIndia newsindianewsShreyanka PatilSmriti Mandhanasports newsSports news in hindiwomen t20 world cupइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue