संबंधित खबरें
IPL 2025 Schedule: जारी हो गया IPL 2025 का शेड्यूल, 22 मार्च को इन दोनों टीमों के बीच होगा पहला मैच, 25 मई को फाइनल
क्रिकेट इतिहास के 5 बड़े थप्पड़ कांड, जब दोस्ती भूल एक दूसरे के दुश्मन बन गए खिलाड़ी
पुलवामा अटैक में शहीद जवान के बेटे के लिए वीरेंद्र सहवाग ने उठाया था कदम, अब अचानक होने लगी हर ओर चर्चा, जानिए वजह
ऋचा घोष के अंदर आई धोनी की आत्मा, बीच मैदान पर मचाया ऐसा कहर, खोल दिये गेंद के धागे
भारत में खेल संस्कृति को मजबूत बनाने में प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका: केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे
IPL 2025:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पटिदार को कप्तान नियुक्त किया, विराट कोहली ने जताया विश्वास
WTC Final
WTC Final: अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्चा संभाले टीम इंडिया के लिए क्राइस्टचर्च से बड़ी खुशखबरी आई है। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे, जिसे उसने आखिरी बॉल पर जाकर हासिल किया। आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत की जरूरत थी और यहां केन विलियमसन बल्ले से चूकने के बाद रन दौड़कर पूरा किया। इसके साथ WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का रास्ता साफ हो गया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे पूर्व कप्तान केन विलियमसन जिन्होंने नाबाद 121 रनों की पारी खेली।
बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंची है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में भारत रनर अप रही थी। फाइनल मुकाबला 7 जून 2023 से खेला जाएगा जिसमें भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। अब रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजरें इतिहास रचने पर होंगी। फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। पिछले संस्करण के फाइनल में विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने मात दी थी। लेकिन इस बार उसी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में मदद की है।
दरअसल, WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अहमदाबाद में जीत की जरूरत थी। दूसरी ओर, श्रीलंका को न्यूजीलैंड दोनों मैच में हराने की जरूरत थी। पहले ही मैच में उसे न्यूजीलैंड ने हरा दिया तो ऐसे में भारत को फाइनल का टिकट मिल गया। इस तरह भारतीय टीम लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी, जो 7 जून से इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होना है।
New Zealand scurry to a famous Test win running a bye off the final ball!
Sri Lanka's push for a spot in the #WTC23 final falls agonisingly short!#NZvSL Scorecard: https://t.co/p873rNARKS pic.twitter.com/CnFWN8xBti
— ICC (@ICC) March 13, 2023
मैच में श्रीलंका ने 285 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 70 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। 5वें दिन के खेल का एक अहम हिस्सा बारिश की वजह से नहीं हो सका, लेकिन जब खेल शुरू हुआ तो केन विलियमसन और डैरिल मिशेल ने गजब की बैटिंग की। शतक चूकने वाले मिशेल ने 86 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 81 रन ठोके तो टॉम लाथम ने 24 और हेनरी निकोल्स ने 20 रन की अहम पारी खेली।
Also Read
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.