संबंधित खबरें
BGT: 19 साल की उम्र में इतिहास रचने वाला बल्लेबाज सैम कॉन्सटास
बीच मैदान में विराट कोहली से भीड़ गया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अंपायर्स के फूले हाथ पैर, वीडियो देख क्रिकेट फैंस को आ जाएंगा मजा
हरलीन देओल की पहली शतक: क्या शुभमन गिल की बैटिंग टिप्स ने किया था मदद?
Harleen Deol:क्रिकेट की दुनिया में एक 'एंजल' की कहानी
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
India Upcoming 8 Fast Bowlers: भारतीय क्रिकेट में एक दौर था जब लोग कहते थे तेज गेंदबाज पाकिस्तान में और स्पिनर भारत में होते हैं। इंडिया में फास्ट बॉलर्स पैदा नहीं हो सकते। 1980 के दशक में कपिल देव के रूप में सही मायनों में पहला तेज गेंदबाज मिला। जवागल श्रीनाथ के नाम 1990 का दशक रहा। उसके बाद जहीर खान, आशीष नेहरा, अजीत आगरकर और इरफान पठान जैसे गेंदबाज आए। मौजूदा दौर में दुनिया का बेस्ट पेस अटैक भारत के पास है, आज भारत के तेज गेंदबाजी (India Upcoming 8 Fast Bowlers) के भविष्य की बात करते हैं।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को हुआ मुकाबला देश के दो युवा तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और कार्तिक त्यागी के नाम रहा। अर्शदीप ने पहले 5 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स को 200 रनों के पार जाने से रोका, तो कार्तिक ने मैच के आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को 4 रन नहीं बनाने दिए।
आईपीएल में कई ऐसे युवा तेज गेंदबाज हैं जिनका प्रदर्शन सराहनीय है। आने वाले समय में टीम इंडिया में कई शानदार फास्ट बॉलर दिखाई देंगे। ऐसे ही 8 चेहरों (India Upcoming 8 Fast Bowlers) के अब तक के प्रदर्शन पर एक चर्चा करते हैं।
कार्तिक त्यागी: 20 साल के कार्तिक 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार चर्चा में आए। कार्तिक ने छह मैचों में 3.45 की इकोनॉमी से 11 विकेट चटकाए। इस वर्ल्ड कप में भारत उप-विजेता रहा। इस प्रदर्शन की वजह से 2020 के आईपीएल आॅक्शन में कार्तिक को राजस्थान रॉयल्स ने 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा। वे 148 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल के 12 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं।
अर्शदीप सिंह: अर्शदीप पिछले तीन सीजन से पंजाब के साथ जुड़े हुए हैंं। कार्तिक और कमलेश की ही तरह अर्शदीप को भी अंडर-19 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन का इनाम मिला। 6 फीट 3 इंच लंबे अर्शदीप को अपनी हाइट का भी फायदा होता है। अर्शदीप को 2019 के आइपीएल में 3 मैच खेले थे। इन तीन मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए। 2020 आईपीएल में उन्होंने 8 मैच खेलकर 9 विकेट लिए। इस सीजन में वो 7 मैच में 12 विकेट ले चुके हैं।
चेतन सकारिया: इस सीजन में चेतन सकारिया भी हैं जिनकी बात तेज गेंदबाजी के लिए हो रही है। घरेलू क्रिकेट में किए प्रदर्शन की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने इसे 1.2 करोड़ में खरीदा है। इस सीजन में सकारिया राजस्थान के सभी 8 मैचों का पार्ट रहे हैं। इस दौरान इन्हें 8 विकेट मिले।
आवेश खान: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के रिजर्व प्लेयर्स में शामिल रहे आवेश खान 2017 में आरसीबी में शामिल हुए। अगले सीजन में वो दिल्ली के साथ जुड़ गए। पिछले चार सीजन में वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 24 साल के आवेश 14 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा: 2018 के आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में उन्होंने 7 मैच में 10 विकेट लेकर चर्चा में आए। 2019 में उन्होंने 11 मैच खेले और सिर्फ 4 विकेट लिए। 2020 में 6 मैच खेलकर 5 विकेट मिले। मौजूदा सीजन में वो नौ विकेट ले चुके हैं। टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया।
कमलेश नागरकोटी: 21 साल के नागरकोटी अंडर-19 वर्ल्ड कप से ही चर्चा में आए। नागरकोटी ने वर्ल्ड कप में 145 किमी/घंटे की भी ज्यादा तेजी से गेंदबाजी की थी। बाड़मेर से आने वाले नागरकोटी चोट के कारण 2018 के आईपीएल में नहीं खेले। कईयों का मानना है कि नागरकोटी की फील्डिंग रवींद्र जडेजा जैसी है।
इशान पोरेल: इशान पोरेल भी 2018 की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। चार साल से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे पोरेल को इस साल पंजाब किंग्स ने 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा है। टी-20 में उनका इकोनॉमी महज 6.64 का है।
शिवम मावी: उत्तर प्रदेश के शिवम मावी 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने। वर्ल्ड कप के बाद ही कमलेश के साथ ही शिवम को भी केकेआर ने खरीदा। शिवम ने 2018 आईपीएल में 9 मैचों में 5 विकेट लिए। 2020 में मावी ने 8 मैच में 9 विकेट लिए। इस सीजन में मावी नें 3 मैचों में 2 विकेट लिए।
Must Read:- IPL 2021 MI vs KKR: पहली जीत की तलाश में उतरेगी मुंबई, केकेआर के साथ होगा मुकाबला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.