Hindi News / Sports / India Vs Australia Sydney Test Rohit Sharma Spotted In Team India Dressing Room With Mystery Girl Rajal Arora Who Works As Bcci Media Digital And Media Team Manager

कौन है रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग में दिखी Mystery Girl? जिससे मिलने के बाद, कप्तान ने लिया दुनिया को अपना सच बताने का फैसला

Rohit sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। इसलिए कैमरामैन लगातार उनकी ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए तस्वीरें दिखा रहे हैं। ऐसे में दूसरे दिन रोहित ड्रेसिंग रूम में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rohit sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। इसलिए कैमरामैन लगातार उनकी ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए तस्वीरें दिखा रहे हैं। ऐसे में दूसरे दिन रोहित ड्रेसिंग रूम में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए। रोहित उस मिस्ट्री गर्ल से बातचीत में व्यस्त थे। लोग जानने को बेताब हैं कि आखिर ये मिस्ट्री गर्ल कौन है? और वो भारतीय ड्रेसिंग रूम तक कैसे पहुंची।

रोहित शर्मा के साथ दिख रही महिला का नाम राजल अरोड़ा है। राजल का क्रिकेट जगत से कोई पुराना नाता नहीं है। फिर वो टीम इंडिया के साथ क्यों नजर आ रही हैं? दरअसल राजल टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। वो टीम में इकलौती महिला सदस्य हैं। राजल अरोड़ा टीम इंडिया की कम्युनिकेशन मैनेजर हैं। वो मीडिया और टीम इंडिया के क्रिकेटरों के बीच समन्वय बनाती हैं। राजल ने बतौर कंटेंट राइटर अपने करियर की शुरुआत की थी। राजल 2015 से बीसीसीआई के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले वो टीम की सोशल मीडिया मैनेजर थीं। फिलहाल वो टीम की सीनियर मीडिया प्रोड्यूसर हैं।

Video: वीरेंद्र सहवाग ने MS Dhoni के लिए मजे, फैंस में मची खलबली, वायरल हो रहा वीडियो

Rohit sharma with Mystery Girl

कितनी पढ़ी लिखी हैं राजल अरोड़ा

राजल अरोड़ा ने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन से स्नातक की डिग्री हासिल की है। साल 2019 में राजल को यौन उत्पीड़न के खिलाफ बीसीसीआई की चार सदस्यीय आंतरिक जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। वह क्रिकेटरों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर बीसीसीआई की आंतरिक समिति की अध्यक्षता भी कर चुकी हैं। राजल हमेशा टीम इंडिया के साथ मौजूद रहती हैं। यही वजह है कि राजल को सिडनी में भारतीय ड्रेसिंग रूम में देखा गया।

चहल और धनश्री का तलाक फाइनल? स्पिनर की जिंदगी में यहां से फैला जहर, बीवी संग इस लड़के की फोटो पर मचा था बवाल

राजल ने रोहित का स्टार से कराया इंटरव्यू

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के आधिकारिक प्रसारक से बात की। स्टार से यह इंटरव्यू राजल अरोड़ा ने लिया। रोहित ने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से ‘बाहर रहने’ की वजह खराब फॉर्म है। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने सिडनी टेस्ट से आराम लिया है और उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं।

प्रेमिका को इंप्रेस करने के चक्कर में शेर के पिंजरे में घुसा प्रेमी, फिर जो हुआ…टुकड़ों में लौटा प्यार, दिल में अरमान लिए मर गया शख्स

Tags:

captain Rohit Sharmaind vs aus 5th testrajal arora
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue