संबंधित खबरें
Champions Trophy 2025 में कोहली और रोहित शर्मा को बड़ा झटका! बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चौंकाकर रख देगी यह रिपोर्ट
विराट कोहली के खिलाफ कौन रहा है साजिश? सामने आया BGT का ऐसा रहस्य, छोटी पड़ जाएंगी 'चीकू' की गलतियां
BGT 2024-25 में क्रिकेटर्स ने नहीं दर्शकों ने बनाया महा-रिकॉर्ड, आंकड़े देख भारत के पड़ोसी मुल्क को आ जाएगी शर्म
‘पाकिस्तान को तो हरा ही देंगे…’, WTC का सपना चकनाचूर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर का भारतीय टीम पर फूटा गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास
'उसे कोई अधिकार नहीं…' कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट की लगाई क्लास, कहा क्रिकेट का सम्मान करना चाहिए
'एक बार भारत तो आओं…' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी सैम कोंस्टास को धमकी, BGT में बुमराह और कोहली के साथ हो चुकी है भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), Rohit sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। इसलिए कैमरामैन लगातार उनकी ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए तस्वीरें दिखा रहे हैं। ऐसे में दूसरे दिन रोहित ड्रेसिंग रूम में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए। रोहित उस मिस्ट्री गर्ल से बातचीत में व्यस्त थे। लोग जानने को बेताब हैं कि आखिर ये मिस्ट्री गर्ल कौन है? और वो भारतीय ड्रेसिंग रूम तक कैसे पहुंची।
रोहित शर्मा के साथ दिख रही महिला का नाम राजल अरोड़ा है। राजल का क्रिकेट जगत से कोई पुराना नाता नहीं है। फिर वो टीम इंडिया के साथ क्यों नजर आ रही हैं? दरअसल राजल टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। वो टीम में इकलौती महिला सदस्य हैं। राजल अरोड़ा टीम इंडिया की कम्युनिकेशन मैनेजर हैं। वो मीडिया और टीम इंडिया के क्रिकेटरों के बीच समन्वय बनाती हैं। राजल ने बतौर कंटेंट राइटर अपने करियर की शुरुआत की थी। राजल 2015 से बीसीसीआई के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले वो टीम की सोशल मीडिया मैनेजर थीं। फिलहाल वो टीम की सीनियर मीडिया प्रोड्यूसर हैं।
राजल अरोड़ा ने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन से स्नातक की डिग्री हासिल की है। साल 2019 में राजल को यौन उत्पीड़न के खिलाफ बीसीसीआई की चार सदस्यीय आंतरिक जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। वह क्रिकेटरों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर बीसीसीआई की आंतरिक समिति की अध्यक्षता भी कर चुकी हैं। राजल हमेशा टीम इंडिया के साथ मौजूद रहती हैं। यही वजह है कि राजल को सिडनी में भारतीय ड्रेसिंग रूम में देखा गया।
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के आधिकारिक प्रसारक से बात की। स्टार से यह इंटरव्यू राजल अरोड़ा ने लिया। रोहित ने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से ‘बाहर रहने’ की वजह खराब फॉर्म है। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने सिडनी टेस्ट से आराम लिया है और उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.