IND vs NZ: MPCA ने खास सेक्शन और कोटा तय किए हैं ताकि इस बड़े मैच को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवा और दिव्यांग फैन्स आ सकें.
IND vs NZ: मध्य प्रदेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले तीन मैचों के सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले के लेकर बड़ा एलान किया है. बोर्ड ने कहा है कि इस मुकाबले के सारे टिकट सिर्फ ऑनलाइन बेचे जाएंगे. बता कि वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. बोर्ड स्टूडेंट्स और दिव्यांग दर्शकों के लिए खास टिकटिंग की पहल कर रही है. इसी वजह से सीरीज का अंतिम मुकाबले के लिए फैंस के लिए खास मौका होगा.
भारत 2026 की शुरुआत न्यूजीलैंड की मेजबानी से करेगा. 3 मुकाबले की वनडे सीरीज की शुरुआत वडोदरा और राजकोट में मैचों से होगी और फिर यह होलकर स्टेडियम में खत्म होगी. यह एक डे-नाइट मुकाबला होगा. MPCA ने खास सेक्शन और कोटा तय किए हैं ताकि इस बड़े मैच को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवा और दिव्यांग फैन्स आ सकें.
एसोसिएशन ईस्ट स्टैंड (लोअर और सेकंड फ्लोर) में स्टूडेंट्स को कंसेशन टिकट देगा. हर स्टूडेंट सिर्फ एक टिकट खरीद पाएगा जिसकी कीमत ईस्ट स्टैंड (लोअर) के लिए Rs 750 और ईस्ट स्टैंड (सेकंड फ़्लोर) के लिए Rs 950 होगी, जिसमें लागू टैक्स शामिल हैं.
इन टिकटों को पाने का प्रोसेस दो स्टेज में डिज़ाइन किया गया है. स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा और ऑफिशियल टिकटिंग पोर्टल के ज़रिए वैलिड डॉक्यूमेंट्सजैसे मौजूदा इंस्टीट्यूशनल आइडेंटिटी कार्ड या हाल के एकेडमिक रिकॉर्ड—अपलोड करने होंगे. एप्लीकेशन MPCA द्वारा वेरिफ़ाई किए जाएंगे और सफल एप्लिकेंट्स को खरीदारी पूरी करने के लिए WhatsApp या ईमेल के जरिए एक कन्फ़र्मेशन लिंक मिलेगा. रजिस्ट्रेशन विंडो 31 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे खुलेगी और कोटा खत्म होने तक या 1 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे तक लाइव रहेगी.
दिव्यांग दर्शकों के लिए भी ऐसा ही सिस्टम बनाया गया है जो MPCA के सबको साथ लेकर चलने पर ज़ोर देता है. इस कैटेगरी के टिकट की कीमत Rs 300 है और ये नॉर्थ-ईस्ट गैलरी में दिए जाएंगे. एप्लिकेंट्स को वेरिफ़िकेशन प्रोसेस के हिस्से के तौर पर सरकार द्वारा जारी किया गया वैलिड डिसेबिलिटी सर्टिफ़िकेट अपलोड करना होगा. हर एलिजिबल दर्शक सिर्फ एक टिकट खरीद सकता है, और जिन्हें व्हीलचेयर की जरूरत है उन्हे खुद से इसका इंतज़ाम करना होगा.
सभी टिकट रेगुलर, स्टूडेंट कंसेशन और स्पेशली-एबल्ड MPCA के ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर ‘डिस्ट्रिक्ट बाय ज़ोमैटो’ के ज़रिए खास तौर पर ऑनलाइन बेचे जाएंगे. मैच के लिए जनरल टिकट की कीमतें अलग-अलग स्टैंड और पवेलियन लेवल पर Rs 800 से Rs 7,000 तक हैं, जिसमें एक्स्ट्रा पेमेंट गेटवे और कूरियर चार्ज लगेंगे.
इंदौर में होने वाले इस मुकाबले में हाई-वोल्टेज एक्शन होने की उम्मीद है. सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से स्टेडियम खचाखच भरे होने की उम्मीद है. वहीं गिल वनडे टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं. स्टूडेंट्स और दिव्यांग फैन्स के लिए MPCA की टारगेटेड टिकटिंग पहल स्टैंड से टॉप-टियर इंटरनेशनल क्रिकेट देखने का एक खास मौका दे रही है.
Google Pixel 10A: 8GB रैम, 48MP कैमरा और 5100mAh बैटरी के साथ गूगल पिक्सल में…
सुबह 6 बजे, नेशनल ऑयल कंपनियाँ (OMCs) अपडेटेड कीमतों की घोषणा करती हैं. ये कीमतें…
Today panchang 19 January 2026: आज 19 जनवरी 2026, रविवार का दिन हिंदू पंचांग के…
आयशा खान के नए मॉडर्न और कैजुअल लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी…
अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) अपनी सुपरहिट फिल्म 'खोसला का घोंसला…
टीवी स्टार तेजस्वी प्रकाश ने अपने लेटेस्ट इवेंट लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा…