Hindi News / Sports / India Vs Pakistan Champions Trophy 2025 Users Did Not Like Ms Dhoni Watching India Pakistan Match Wearing Csk Jersey And Trolled Him

Captain Cool देख रहे थे IND-PAK का मैच, उस दैरान हुआ कुछ ऐसा, यूजर्स को नहीं आया पसंद, फैंस ने कर दिया ट्रोल

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और बॉलीवुड स्टार सनी देओल को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में चल रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले को एक साथ टीवी पर देखते हुए देखा गया।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India vs Pakistan Champions Trophy 2025 : पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और बॉलीवुड स्टार सनी देओल को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में चल रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले को एक साथ टीवी पर देखते हुए देखा गया। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा अपने सोशल मीडिया चैनलों पर अपलोड किए गए एक वीडियो में, धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की पीली टी-शर्ट पहने हुए टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर हाई-ऑक्टेन मैच देखते हुए दिखाई दिए। देओल भी जल्द ही उनके साथ आ गए और मैच देखने के लिए साथ बैठने से पहले उन्होंने गले मिलकर मैच देखा।

स्टार स्पोर्ट्स ने इसे एक चुटीला कैप्शन देते हुए कहा, ढाई किलो का हाथ और थाला की फिनिशिंग, सनी पाजी की कच्ची ताकत थाला के शानदार फिनिशिंग टच से मिलती है – यह एक ब्लॉकबस्टर स्क्रिप्ट से सीधे बाहर है! वीडियो उस समय का लग रहा है जब पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील मैच की पहली पारी में साथ में बल्लेबाजी कर रहे थे।

मुंबई इंडियंस को कप्तान ने ही दे दिया धोखा! मच गया हड़कंप, अब फूटा खिलाड़ी के गुस्से का लावा

India vs Pakistan Champions Trophy 2025

IND vs PAK: कौन है उस ‘उद्दंड चाचा’ का ‘भतीजा’, जो बना पाकिस्तान की आखिरी आस, क्या कच्चा चबा जाएंगे रोहित शर्मा?

CSK ने धोनी को आगामी IPL 2025 सीज़न के लिए एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखा है और वह 23 मार्च से टीम के लिए विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे, जब वे चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने अभियान के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की मेजबानी करेंगे।

धोनी ने अपने भविष्य के बारे में की बात

धोनी ने 20 फरवरी को पीटीआई को कहा कि, मैं 2019 से रिटायर हो चुका हूं, इसलिए इसमें काफी समय लगेगा। इस बीच मैं जो कर रहा हूं वह यह है कि मैं पिछले कुछ सालों से क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं, आप जानते हैं, मैं खेल पाऊंगा।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं धोनी

धोनी के येलो जर्सी में मैच देखने कुछ फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स धोनी को ट्रोल भी कर रहे हैं। कई यूजर्स बोल रहे हैं कि धोनी को टीम इंडिया की जर्सी पहनने में क्या दिक्कत है।

 

पाकिस्तान के सामने भारत अपनाएगा पुराना टोना-टोटका? टीम मे हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव

Tags:

ICC Champions TrophyIndia vs Pakistan Champions Trophy 2025MS Dhoni
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue