India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023, IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड का मैच खेल रही है। भारत-पाक के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच खेला जा रहा है। आपको बता दें कि एक धमकी भरे ई-मेल के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है। इस मैच में टीम इंडिया के नवोदित बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हुई है। ऐसे में भारतीय टीम से एक बल्लेबाज को बाहर होना पड़ा है।
गिल की वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग में वापसी के बाद, गिल की जगह टीम में शामिल किए ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा है। अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरेंगे। हालांकि, पाकिस्तान की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि, टीम इंडिया ने अपनी टीम में बदलाव किया है।
तीसरा मैच (Cricket World Cup 2023)
इस विश्व कप में दोनों टीमें अपने पिछले दोनों मैच जीतकर आ रही हैं। यह मैच दोनों टीमों का विश्व कप 2023 में तीसरा मैच है। ऐसे में दोनों टीमों का लक्ष्य यह मैच जीत अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान टीम: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: मोहम्मद हफीज ने भारत को लेकर की टिप्पणी, आकाश चोपड़ा ने लगा दी क्लास
Cricket World Cup 2023: द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा, उनकी उपलब्धता को लेकर कह दी बड़ी बात
Cricket World Cup 2023: इस विश्वकप अपनाए जाएंगे यह नये नियम, जानए कौन-कौन से किए गए हैं बदलाव