ADVERTISEMENT
होम / खेल / India vs England: टीम इंडिया ने हासिल की बड़ी जीत, इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से दी मात

India vs England: टीम इंडिया ने हासिल की बड़ी जीत, इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से दी मात

BY: Shashank Shukla • LAST UPDATED : March 9, 2024, 2:07 pm IST
ADVERTISEMENT
India vs England: टीम इंडिया ने हासिल की बड़ी जीत, इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से दी मात

india clinch series by 4-1

India News (इंडिया न्यूज), India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में खेले गए टेस्ट सीरीज पांचवें और अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों के अंतर से बड़ी मात दे दी है। 7 मार्च से शुरू हुआ यह मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ओपनर्स ने शानदार शुरुआत देते हुए 64 रनों की साझेदारी की। हालांकि, कुलदीप यादव के सामने इंग्लैंड का शीर्ष क्रम बिखर गया और रही-सही कसर अश्विन और जडेजा ने पूरी कर दी। पहली पारी में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने पांच, अश्विन चार और जडेजा ने एक विकेट चटकाया।

भारतीय बल्लेबाजों ने बरसाए रन

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट को ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने शानदार शुरूआत दी। यशस्वी ने तेजी से 57 रनों की पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने शानदार शतक जड़ा। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 65 और सरफराज खान ने 56 रन बनाए। जुरेल और जडेजा ने 15-15 और कुलदीप यादव ने 30 और बुमराह ने 20 रनों का योगदान दिया। ऐसे में भारत ने पहली पारी में 477 रन का स्कोर खड़ा करते हुए इंग्लैंड पर 255 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

ALSO READ: अजीबोगरीब तरीके से Steve Smith ने गंवाया अपना विकेट, देखें वायरल वीडियो

अश्विन की फिरकी में फंसे अंग्रेज

इंग्लैंड को पहला झटका अश्विन ने दिया, जब उनका कुल स्कोर 2 रन का था। इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अश्विन की गेंदबाजी के सामने खड़ा नहीं रह पाया। अश्विन ने दूसरी पारी में बेन डकेट (2), जैक क्रॉली (0), ओली पोप (19), बेन स्टोक्स (2), और बेन फोक्स (8) को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, बेयरस्टो (39) को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। इंग्लैंड की दूसरी पारी में अश्विन ने 5, कुलदीप और बुमराह ने 2 और जडेजा को एक विकेट मिला।

ALSO READ: पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उड़ाया इंग्लैंड का मजाक, कही दी ऐसी बात

Tags:

Ashwindharmshala testInd vs EngIndia vs England

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT