Hindi News / Sports / Indian Cricket Team Captain Rohit Sharma May Go To Pakistan Before Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा? इस बेहद जरूरी काम के लिए BCCI को देनी ही पड़ेगी मंजूरी

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma: 19 फरवरी, 2025 से क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेलेगी। पीसीबी और बीसीसीआई के बीच टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने और नहीं जाने पर काफी लंबे समय तक बहस हुआ। फिर तय हुआ कि, टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। इसको लेकर बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया था कि भारतीय टीम इस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं। दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी कप्तानों को एक फोटोशूट में हिस्सा लेना होता है। सभी कप्तान ट्रॉफी के साथ एक साथ फोटो खिंचवाते हैं, ताकि लोगों को टूर्नामेंट के बारे में ज्यादा बताया जा सके। 

रोहित शर्मा को जाना पड़ सकता है पाकिस्तान

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों का एक फोटो सेशन होता है। जिसके लिए रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि, अगर ऐसा फोटोशूट होता है तो रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक पीसीबी, आईसीसी और बीसीसीआई ने रोहित के पाकिस्तान जाने पर कोई बयान नहीं दिया है।

Khelo India Para Games 2025: जसप्रीत कौर ने बनाया नया नेशनल पावरलिफ्टिंग रिकॉर्ड, LA 2028 में भारत के लिए पदक जीतने का लक्ष्य

Rohit Sharma (रोहित शर्मा)

जल-थल-वायु कहीं भी आंख नहीं दिखा पाएंगे दुश्मन, भारत के पास होगा ऐसा ‘ब्रह्मास्त्र’, चंद मिनटों में ढेर हो जाएगा ‘शैतान’

पाकिस्तान कर रहा मेजबानी

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर रहा है। भारत को छोड़कर सभी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेलेंगी। टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज की तैयारी कर रही है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

ट्रंप और ओबामा की सीक्रेट बातें हुई लीक! जाने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने नए प्रेसिडेंट से ऐसा क्या कहा, जिससे इंटरनेट पर मच गया तहलका ?

Tags:

BCCIPCBRohit Sharma
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue