India News (इंडिया न्यूज), Indian Flag Missing From Pakistan Stadium: पाकिस्तान में आयोजित होने जा रहा चैंपियंस ट्रॉफी मैच लगातार विवादों में फंसा हुआ है। मेजबानी से लेकर स्टेडियम तक…कई मुद्दों पर बहसबाजियां हो चुकी हैं। इस बीच अब पाकिस्तान के नेशनल स्टेडियम का एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जो कराची शहर में स्थित है। इस वीडियो में अलग-अलग देशों के झंडे लहराते दिख रहे हैं लेकिन इनके बीच से भारत का झंडा गायब है। वीडियो को देखकर भारतीय फैंस भड़के हुए हैं और दावा किया जा रहा है कि ऐसी हरकत मुस्लिम देश को महंगी पड़ सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का पाकिस्तान को 1996 के बाद अब जाकर मिला है लेकिन इस मौके को भी इस देश ने दुश्मनी निकालने के लिए इस्तेमाल कर डाला है। पाकिस्तान की नफरत वायरल हो रहे वीडियो में इतनी साफ झलक रही है कि दुनिया भर में इस देश की बदनामी होने लगी है। दरअसल, इस वीडियो में कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय ध्वज नहीं लगाया गया है। हालांकि, इस हरकत के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
Indian Flag Missing From Pakistan Stadium: पाकिस्तान स्टेडियम से वीडियो वायरल
ऋचा घोष के अंदर आई धोनी की आत्मा, बीच मैदान पर मचाया ऐसा कहर, खोल दिये गेंद के धागे
No Indian flag in Karachi: As only the Indian team faced security issues in Pakistan and refused to play Champions Trophy matches in Pakistan, the PCB removed the Indian flag from the Karachi stadium while keeping the flags of the other guest playing nations. pic.twitter.com/rjM9LcWQXs
— Arsalan (@Arslan1245) February 16, 2025
बताया जा रहा है कि इसकी वजह पाकिस्तान की खुन्नस भी हो सकती है क्योंकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलगी और सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बता दें कि न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें कराची स्टेडियम में मैच खेलेंगी और सामने आए वीडियो में इन सभी देशों के झंडे लहराते दिखाई दे रहे हैं। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का ये फैसला पसंद नहीं आया है।