India News (इंडिया न्यूज़),Hockey: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार (18 अगस्त) को चार देशों के टूर्नामेंट में जीत के साथ प्रतियोगिता में आगाज किया। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में स्पेन को 6-2 से हराया। रोहित ने 28वें और 45वें मिनट में और सुदीप चिरमाको ने 35वें व 58वें मिनट में दो-दो गोल किए जबकि अमनदीप लकड़ा ने 25वें मिनट और बॉबी सिंह धामी न53वें मिनट में भारत के लिए एक-एक करने में सफल हुए। वहीं, निकोलस अल्वारेज ने पहले और कोरोमिनास ने 23वें मिनट में स्पेन के लिए एक-एक गोल किए।
स्पेन ने पहले मिनट में ही गोल कर भारत के ऊपर दबाव बना दिया। अल्वारेज ने मैदानी गोल किया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया, लेकिन स्पेन ने इसका अच्छा बचाव करते पहले पहले क्वार्टर में बढ़त अपने पास रखी।
दूसरे क्वार्टर में भी स्पेन के कोरोमिनास ने गोल कर स्पेनिश टीम की बढ़त 2-0 की। लेकिन इसके दो मिनट बाद ही अमनदीप ने गोल करके भारत की वापसी कराई। फिर भारत ने गोल करने का सिलसिला जारी खा और 28वें मिनट में रोहित ने गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
तीसरे क्वार्टर में रोहित ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। फिर भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आक्रामक प्रहार करते हुए गोल किए और इसका जवाब स्पेनिश टीम के पास नहीं था। भारत का शनिवार को मुकाबला मेजबान जर्मनी से होगा।
यह भी पढ़ें-IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह ने की टीम इंडिया में वापसी, कप्तानी करते हुए पहले ही मैच में रचा इतिहास
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने…
विशेष पुलिस टीम ने मारा छापा India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur News: जोधपुर रेंज की विशेष…
India News (इंडिया न्यूज़),Meertut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला वीडियो…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Jabalpur Crime News: जबलपुर के माढ़ोताल इलाके में युवक गोलू गोस्वामी की…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने शिमला में कहा हिमाचल प्रदेश…
GHKKPM 27 December 2024: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो "गुम है किसी के प्यार में"…