इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Indian Players are ready for Davis Cup 2022 : अगले महीने डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप खेला जाएगा। डेविस कप विश्व ग्रुप 1 प्ले ऑफ मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है। टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी रोहन बोपन्ना डबल्स रैंकिंग में 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बोपन्ना के साथ टाटा ओपन का खिताब जीतने वाले रामकुमार रामनाथन की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।
रामनाथन डब्लस में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 94 पर पहुंच गए हैं। यूकी भांबरी की रैंकिंग में 193 स्थान का उछाल हुआ है। वहीं दूसरी तरफ डेनमार्क के खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी काफी सुधार हुआ है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में उनकी रैंकिंग में कम सुधार हुआ है।
इस बारे में भारतीय टीम के कोच जीशान अली ने कहा कि हालांकि डेविस कप में व्यक्तिगत रैंकिंग का कोई ज्यादा मतलब नहीं है लेकिन फिर भी डेविस कप जैसे बड़े आयोजन से पहले रैंकिंग में उछाल होने से खिलाड़ियों का मनोबल जरूर बढ़ता है और मैं पूरी भारतीय टीम को इसके लिए बधाई देता हूं।
इसके साथ ही पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। गौरतलब है कि यूकी भांबरी की इस सीजन के शुरू में रैंकिंग एक हजार से भी नीचे चली गई थी और वह घुटने की चोट की वजह से काफी समय तक टेनिस नहीं खेले थे लेकिन अब वह 193 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 670वें स्तान पर पहुंच गये हैं। केवल प्रजनेश गुणेश्वरन रैंकिंग में सात पायदान नीचे उतरे हैं और वह रैंकिंग में 235वें स्थान पर हैं।
डेनमार्क के होल्गर रेने सिंगल्स में दोनों टीमों में रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं। वह 88वें स्थान पर आ गये हैं। इससे पहले उनकी रैंकिंग 103वें स्थान पर थी। माइकल टोपेर्गाड ने स्थान का सुधार करते हुए 223वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
Read More : Pro Tennis League Final 2021 : कौशल और रणनीति से मिली रेडियंट को सफलता
Read More : Team Radiant Wins Centena Pro Tennis League: टीम रेडियंट बनी सेंटेना प्रो टेनिस लीग की विजेता
Today Rashifal of 11 January 2025: इन 5 राशियों को झेलना पड़ सकता है भारी…
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…