India News (इंडिया न्यूज), IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने चेन्नई में शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी जीत लगभग तय है। इस जीत के बाद ही BCCI द्वारा दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही है, लेकिन कानपुर में खेले जाने वाले मैच में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों के खेलने की संभावना है।
IND vs BAN 2nd test: भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट
Bangladesh vs India: ऋषभ पंत ने कर डाली धोनी वाली हरकत, Video देखकर आगबबूला हुए भारतीय फैंस
दिलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शानदार लय में हैं। उन्होंने इससे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में भी शतक लगाया था। ऐसे में, दूसरे टेस्ट मैच के लिए ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। वह बतौर रिजर्व ओपनर के तौर पर 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के लिए BCCI ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल पहली बार शामिल किए गए थे। हालांकि, दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जा सकती है, ऐसे में यश दयाल की टीम से छुट्टी हो सकती है।
दूसरे टेस्ट के लिए संभावित भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (रिजर्व विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश
IPL 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स