मनीष गोस्वामी दिल्ली 8 अक्टूबर 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। इसके लिए भारतीय टीम पर्थ पहुंच चुकी है। पर्थ में भारतीय टीम का अभ्यास सत्र भी शुरू हो गया है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया। टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इससे पहले टीम को चार अभ्यास भी खेलने हैं।
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम ने पर्थ में अभ्यास भी शुरू कर दिया है। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थित में भारतीय टीम सिर्फ 14 सदस्यों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। टीम के अनुकूलन कोच सोहम देसाई ने अभ्यास सत्र के दौरान कहा है कि,“आने वाले 8 दिन भारतीय टीम के लिए अहम होंगे। मैं प्रबंधन और बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने ने टीम को ये 8 दिन दिये, जिससे टीम को ऑस्ट्रेलियाई माहौल में ढ़लने में मदद मिलेगी।“
उन्होंने कहा कि,“ अक्सर टीम को सीधे टूर्नामेंट खेलना पड़ता था और तैयारी का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता था। इस बार हमें अच्छा वक्त मिला है। आने वाले 8 दिन फिटनेस और कौशल पर काम किया जायेगा ताकि वर्ल्ड कप के पहले मुकावले से पूर्व टीम पूरी तरह तैयार रहे। इस अभ्यास सत्र से खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई माहौल में खुद को ढालने में काफी मदद मिलेगी।“
टीम इंडिया के पर्थ रवाना होने से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि, “अभ्यास सत्र का उद्देश्य ऑस्ट्रेलियाई पिचों की गति और उछाल से अवगत होना है। टीम के कई खिलाड़ियों को इन हालात में खेलने का अनुभव नहीं है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.