इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टीम की कप्तानी किरोन पोलार्ड कर रहे हैं। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने रितुराज गायकवाड़ की नाबाद 88 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य मिला है।
सीएसके की शुरूआत मुंबई के खिलाफ काफी खराब रही जिसमें ओपनिंग करने आए डुप्लेसिस बिना रन बनाए ही आउट हो गए। उन्हें बोल्ट ने बोल्ड कर दिया। चेन्नई को दूसरा झटका मोइन अली के रूप में लगा जो बिना खाता खोले एडम मिलने की गेंद पर सौरभ तिवारी के हाथों में कैच दे बैठे। अंबाती रायुडू को चोट लगने की वजह से मैदान के बाहर जाना पड़ा। एडम मिलने की एक नीची रहती बाउंसर उनके हाथ में लगी थी।
Dhoni’s Super Kings Again On Top
तीसरे विकेट के रूप में सुरेश रैना पवेलियन लौटे, जो कि सिर्फ 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर राहुल चाहर के हाथों कैच आउट हो गए। टीम का चौथा विकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के तौर पर गिरा जो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। धौनी मिलने की गेंद पर कैच आउट हो गए। सीएसके का 5वां विकेट जडेजा के तौर पर गिरा और वो 26 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। ब्रावो ने 287.50 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों पर 23 रन बनाए जबकि रितुराज गायकवाड़ 151.72 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 58 गेंदों पर 88 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच में मुंबई की तरफ से अनमोल प्रीत सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला तो वहीं सीएसके की प्लेइंग इलेवन में सुरेश रैना को शामिल किया गया। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या भी नहीं हैं तो दूसरी तरफ सैम कुर्रन भी सीएसके की प्लेइंग इलेवन से बाहर है।
फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एम एस धौनी (कप्तान व विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोस हेजलवुड।
क्विंटन डिकाक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोल प्रीत सिंह, किरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरव तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
Must Read:- क्यों न आईपीएल से पहले आपको ड्राइव्स पर ले चलूं, सचिन तेंदुलकर ने वीडियो किया पोस्ट
Connect With Us:– Twitter Facebook