इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 DC Vs KKR: आईपीएल के फेज-2 के आज दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली ओर केकेआर के बीच टक्कर होगी। दिल्ली इस मुकाबले में केकेआर को हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करने उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 मैचों से 16 अंक लेकर अंक तालिका में दुसरे स्थान पर मौजुद है। तो कोलकाता के 10 मैचों में 8 अंक है। और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
IPL 2021 DC Vs KKR
अभी कोलकाता के साथ-साथ तीन अन्य टीमों के भी 8-8 अंक है। दिल्ली ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। जबकि केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। इस लिहाज यह मैच कोलकाता के लिए ज्यादा अहम है। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर बाद 3:30 बजे से खेला जाएगा।
कोलकत्ता कि टीम के पास जहां मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल सभी को मिलाकर एक अच्छा बल्लेबाजी क्रम है। साथ में हि ये बल्लेबाजी क्रम कप्तान मॉर्गन को छोड कर फार्म में नजर आ रहा है। चेन्नई के खिलाफ 45 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी उस फॉर्म को बरकरार रखना होगा। वेंकटेश अय्यर ने भी पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने तीन मैचों में 41 नाबाद, 53 और 18 रनों की पारियां खेली हैं। दूसरी ओर दिल्ली के पास कप्तान पंत, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और शिमरॉन हेटमेयर जैसे मजबूत बल्लेबाज उसके पास हैं। वहीं, गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल व तेज गेंदबाजों एनरिक नोर्तजे, कैगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज शामिल हैं।
Must Read:- राजस्थान के लिए जीत जरुरी हैदराबाद पहले ही हो चुकी है प्लेआफ की रेस से बाहर
चेन्नई के खिलाफ फील्डिंग करते हुए आंद्रे रसेल हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे। हैमस्ट्रिंग चोट के कारण तीन ओवर फेंकने के बाद रसेल मैदान से बाहर चले गए। आंद्रे रसेल का चोट के कारण इस मैच में खेलना अनिश्चित है। ऐसे में उनके स्थान पर बेन कटिंग या शाकिब अल हसन में से किसी एक को आजमाया जा सकता है।
आईपीएल में दोनों के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले हो चुके हैं। कोलकाता ने 14 में जीत हासिल की है। दिल्ली को 12 में जीत मिली है, जिसमें सुपर ओवर में मिली एक जीत भी शामिल है। दिल्ली यह मैच जीत कर इस अंतर को कम करना चाहेगी।
IPL 2021 DC Vs KKR
Must Read:- आरसीबी ने 54 रन से दी मात, मुंबई नहीं रोक पाई अपनी हार की हैट्रिक
Connect With Us:- Twitter Facebook