संबंधित खबरें
Ranji Trophy: क्रिकेट मैदान पर घटी अजीबो-गरीब घटना, आउट हुए बल्लेबाज को पवेलियन से बुलाया गया वापस, मचा हंगामा
'आईसीसी वीमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर' में भी हुई टीम इंडिया की फजीहत, बड़ी मुश्किल से सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मिली जगह
सूरमा खिलाड़ियों ने करवा दी भारतीय टीम की घनघोर बेइज्जती, इतिहास में केवल दूसरी बार हुई यह शर्मनाक घटना
'शाम को मिल, मैंन तुझे…' टीम में गुंडई करते हैं गंभीर, पूर्व क्रिकेटर ने किया सनसनीखेज खुलासा
Virender Sehwag Love Story: बचपन में हो गया था प्यार, शादी के लिए बेलने पड़े थे कई पापड़, तब जाकर मिली घर वालों की सहमति
शादी के 20 साल बाद वीरेंद्र सहवाग का तलाक, कई महीनों से अलग रह रहे थे कपल
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 DC won against RR: अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में हो रहे आईपीएल 2021 के 36वें मैच में रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रायल्स (IPL 2021 DC won against RR) से हुआ। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया।
राजस्थान की टीम दिल्ली के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन ही बना पाई और उसे 33 रन से हार मिली। वहीं इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई और उसके 16 अंक हो गए साथ ही दिल्ली का अब प्लेआफ में पहुंचना तय हो गया। (IPL 2021 DC won against RR) इसके अलावा राजस्थान की टीम अब 8 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
राजस्थान की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनिंग करने आए लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ एक रन पर अपना विकेट गंवा दिया। लिविंगस्टोन आवेश खान की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों लपके गए। वहीं टीम के दूसरे ओपनर यशस्वी जयसवाल ने भी सिर्फ 5 रन पर अपना विकेट नार्त्जे की गेंद पर गंवा दिया। डेविड मिलर भी 7 रन पर अश्विन की गेंद पर पंत ने उन्हें स्टंप कर दिया।
रेयान पराग 2 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। राहुल तेवतिया 9 रन बनाकर नार्त्जे की गेंद पर आउट हुए। कप्तान संजू सैमसन ने 53 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली की तरफ से अश्विन, रबादा, आवेश खान व अक्षर को एक-एक विकेट मिले जबकि नार्त्जे ने दो विकेट झटक लिए।
दिल्ली (IPL 2021 DC won against RR) ने पहली पारी में अपना पहला विकेट 18 रन पर शिखर धवन के रूप में गंवा दिया। महज 8 रन पर गब्बर कार्तिक त्यागी की गेंद पर बोल्ड हो गए। धवन के ठीक बाद पार्थिव पटेल भी महज 10 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर आउट होकर चले गए। उनका कैच लिविंगस्टोन ने लपका। कप्तान रिषभ पंत ने 24 रन का योगदान दिया पर वो मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए।
श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए अच्छी पारी खेली और 32 गेंदों पर 43 रन बनाए। वो राहुल तेवतिया की गेंद पर संजू सैमसन के हाथों स्टंप आउट हो गए। हेटमायर को 28 रन पर मुस्ताफिजुर रहमान ने कैच आउट करवा दिया। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर आउट हुए। ललित यादव 14 रन जबकि अक्षर पटेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
Must Read:- गालियां देने वाले लोग जीते हैं लंबी उम्र, न्यूजर्सी के रिसर्चर्स ने किया दावा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.