इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(IPL 2021) आईपीएल में आज 31वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। ये मैच अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू हो जाएगा। दोनों टीमें अब तक 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से बेंगलुरु ने 14 मैच और कोलकाता ने 13 मैच जीते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय की बात करें तो कोलकाता की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
IPL 2021, KKR vs RCB Live Streaming: यहां देखें कोलकाता नाइटराइडर्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर LIVE मैच
IPL 2021
बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ आखिरी चारों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में टीम लगातार पांचवां मैच जीतने उतरेगी। अगर यूएई में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर बात करें तो यूएई में केकेआर और आरसीबी टीम 3 बार भिड़ चुकी है। इसमें आरसीबी ने दो मैच जीते जबकि केकेआर ने एक मैच जीता है। ऐसे में कोलकाता की टीम ये मैच जीतने का पूरा जोर लगाएगी। हालांकि आरसीबी की टीम ज्यादा मजबूत दिख रही है। आइए जानते हैं कि आज होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की क्या हो सकती है प्लेइंग 11
इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
Also Read : IPL 2021 CSK vs MI: रितुराज ने खेली नाबाद 83 रनों की पारी, मुंबई को दिया 157 का लक्ष्य
Connect With Us:– Twitter Facebook