इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहा है। मुंबई (IPL 2021 MI vs SRH) के लिए आज का मैच करो या मरो के जैसा है। कप्तान रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज के मैच में हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन की जगह मनीष पांडे के हाथों में है।
खबर लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस 10 ओवर में 132 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर खेल रही है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई (IPL 2021 MI vs SRH) की टीम प्लेआफ की बची आखिरी जगह पर पहुंचने की आखिरी कोशिश करने मैदान पर उतरी है। जिसकी उम्मीद ना के बराबर है लेकिन फिर भी टीम कम से कम आखिरी मैच को जीतकर टूनार्मेंट से सम्मानजनक विदाई जरुर लेना चाहेगी। सनराइजर्स की टीम ने पिछले मुकाबले में आरसीबी की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराया था, जिसके चलते यह मैच मुंबई के लिए आसान नहीं होने वाला।
मुंबई को आज के मैच में हैदराबाद के खिलाफ 200 रन से उपर का स्कोर खड़ा करना होगा। और फिर मैच को 170 रनों के अंतर से जीतना होगा। ऐसा होने पर ही मुंबई की जगह प्लेआफ में बनेगी वर्ना वो टूनार्मेंट से बाहर हो जाएगी। बात करें मुंबई की सबसे बड़ी जीत की तो उसने साल 2017 में दिल्ली को 146 रन से हराया था। यह टूनार्मेंट में रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
Sunrisers Hyderabad Playing XI
जेसन राय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल
Mumbai Indians Playing XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…