Hindi News / Sports / Ipl 2021 Part 2 Commentators Announced For Ipl 2021

IPL 2021 Part-2: आईपीएल 2021 के लिए कमेंटेटर्स का एलान

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: आईपीएल 2021 पार्ट-टू (IPL 2021 Part-2) की शुरूआत 19 सितंबर से होने जा रही है, जबकि फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। आईपीएल 2021 पार्ट-टू (IPL 2021 Part-2) के लिए हिंदी व इंग्लिश कमेंटेटर का एलान कर दिया गया है। अब क्रिकेट फैंस लाइव मैच का लुत्फ इन कमेंटेटर्स की […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आईपीएल 2021 पार्ट-टू (IPL 2021 Part-2) की शुरूआत 19 सितंबर से होने जा रही है, जबकि फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। आईपीएल 2021 पार्ट-टू (IPL 2021 Part-2) के लिए हिंदी व इंग्लिश कमेंटेटर का एलान कर दिया गया है। अब क्रिकेट फैंस लाइव मैच का लुत्फ इन कमेंटेटर्स की आवाज के साथ उठा पाएंगे। हिंदी कमेंटेटर्स की बात करें तो उस पैनल में गौतम गंभीर, इरफान पठान, आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल, किरण मोरे व निखिल चोपड़ा जैसे नाम शामिल हैं तो वहीं इंग्लिश कमेंट्री पैनल में सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, मुरली कार्तिक व केविन पीटरसन जैसे दिग्गज शामिल हैं। आईपीएल (IPL) कमेंट्री पैनल में संजय मांजरेकर को शामिल नहीं किया गया। आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे हिस्से के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल में कुल 9 कमेंटेटर्स को शामिल किया गया है तो वहीं इंग्लिश पैनल में कुल 14 कमेंटेटर्स शामिल हैं। इंग्लिश कमेंट्री पैनल में भारत के छह, इंग्लैंड के तीन, न्यूजीलैंड के दो जबकि आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज व जिम्बाब्वे के एक-एक कमेंटेटर शामिल हैं। आईपीएल (IPL) में यूएई (UAE) में कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे। इससे पहले इस लीग के 29 मैच भारत में खेले जा चुके हैं। भारत में इन मैचों के आयोजन के बाद कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से लीग को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। बाद में फिर बीसीसीआइ (BCCI) ने इसे यूएई (UAE) में आयोजित करवाने की योजना बनाई थी। आईपीएल (IPL) के आयोजन के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का आयोजन भी किया जाएगा।

Hindi Commentary Panel For IPL 2021 Part-2

आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरण मोरे, जतिन सप्रू और सुरेन सुंदरम।

Khelo India Para Games 2025:  खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का आगाज, डॉ. मांडविया बोले – खिलाड़ी भारत का नाम रोशन कर रहे हैं

IPL 2021 Part-2

English Commentary Panel For IPL 2021 Part-2

सुनील गावस्कर, एल शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, हर्षा भोगले, दीप दासपुग्ता, अंजुम चोपड़ा, केविन पीटरसन, डैनी मॉरिसन, साइमन डूल, पौमी म्बांग्वा, निकोलस नाइट, इयान बिशप, मैथ्यू हेडन और एलन विकलिंस।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue