इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
IPL 2021: शनिवार को हुए दुसरे मुकाबले में पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ पंजाब की प्लेआॅफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पंहुच गई है। 10 मैचों में उसके 8 अंक हो गए हैं। तो वहीं हैदराबाद मौजूदा सीजन में प्ले-आॅफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
IPL 2021
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब की शुरूआत खराब रही। पंजाब को पहला झटका पारी के 5वें ओवर में लगा इस ओवर मेंं जेसन होल्डर केएल राहुल (21) को ओर मयंक अग्रवाल (5) को भी आउट कर पैवेलियन भेज दिया। दोनों खिलाड़ियों ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। एडेन मार्कराम ने 32 गेंद जरूर खेली, लेकिन सिर्फ 27 रन ही बना सके।
तो वहीं टारगेट का पीछा करते हुए एसआरएच की शुरूआत भी बहुत खराब देखने को मिली। पहले ही ओवर डेविड वार्नर (2) रन पर शमी का शिकार बने। तो वहीं कप्तान केन विलियमसन (1) भी ही रन बना सके। पंजाब के लिए यह दोनों विकेट मोहम्मद शमी के खाते में आए। मनीष पांडे (13) भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और रवि बिश्नोई ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम ने 60 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। जेसन होल्डर 47 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। ऋद्धिमान साहा ने काफी समय तक संघर्ष किया और 37 गेंदों पर (31) रन बनाकर रनआउट हुए।
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने अपने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाए। 13वें ओवर में बिश्नोई ने केदार जाधव (12) और अब्दुल समद (1) को आउट कर एसआरएच की टीम को दो बडे झटके दे दिए। इन दो विकेट से पहले उन्होंने मनीष पांडे (13) को भी आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
अंतिम ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 17 रन। जेसन होल्डर ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद वे किसी भी गेंद पर चौका या छक्का नहीं लगा सके। अंतिम गेंद पर 6 रन की जरुरत थी जिससे की मैच सुपर-ओवर में चला जाता लेकिन होल्डर ऐसा करने में असफल रहे और पंजाब ने मुकाबला 5 रन से जीत लिया।