इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
RCB Vs PBKS : आईपीएल के आज होने वाले पहले मुकाबले में बेंगलुरू की टीम का सामना पंजाब से होगा। कोहली की टीम अंक तालिका में फिलहाल तीसरे नंबर पर है। आरसीबी के 11 मैचों में 14 अंक हैं। यदि बेंगलुरू की टीम यह मैच जीत जाती है। तो उसका शीर्ष दो में पहुंचने कि उम्मीदें जिंदा रहेगी। और आरसीबी यह मैच जीत कर प्लेआफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। तो वहीं पंजाब के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा। यदि पंजाब यह मैच हार जाती है तो उसके लिए प्लेआफ के रास्ते बंद हो सकते हैं। पंजाब के 12 मैचों में 10 अंक हैं।
RCB Vs PBKS
पिछले कुछ मैचों में आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान विराटा कोहली ने इस आईपीएल के इस फेज-2 में दो अर्धशतक लगा कर अपनी फार्म को दर्शाया दिया है। तो वहीं केएस भरत ने पिछले मैच में एक महत्वपूर्ण पारी खेल कर अपने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के दावे को भी मजबूती दे दी है। तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में पंजाब के गेंदबाजों के लिए यह चुनौती भारी पड़ सकती है।
कप्तान केएल राहुल ओर मयकं अग्रवाल के छोड़ दिया जाए तो पंजाब का कोई भी बल्लेबाज आईपीएल के इस फेज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। तो वहीं आरसीबी के गेंदबाज अपनी पूरी लय में नजर आ रहें है। इस आईपीएल में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है। पर्पल कैप भी उन्ही के पास है। तो वहीं यजुवेंद्र चहल ने भी उनका पूरा साथ दिया है। अब देखना यह है कि क्या पंजाब के बल्लेबाज लय में नजर आ रही आरसीबी की गेंदबाजी को सामना कर पाएगी या फिर पिछले कुछ मैचों की तरह आरसीबी की गेंदबाजी को अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा।
(RCB Vs PBKS)
Also Read : IPL 2021 CSK vs RR 47th match: राजस्थान ने रॉयल अंदाज में थोड़ा चेन्नई का विजय रथ, 7 विकेट से दी मात