Hindi News / Sports / Ipl 2021 Rcb Vs Pbks Rcb Made It To The Playoffs

IPL 2021 RCB vs PBKS: बैंगलोर ने पंजाब को 6 रन से हराकर प्लेआफ में बनाई जगह

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: IPL 2021 RCB vs PBKS: आईपीएल के 14वें सीजन का 48वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर ने पंजाब को 6 रन से हरा के प्लेआफ में अपनी जगह पक्की की। वहीं, पंजाब का सफर टूनार्मेंट में लगभग […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 RCB vs PBKS: आईपीएल के 14वें सीजन का 48वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर ने पंजाब को 6 रन से हरा के प्लेआफ में अपनी जगह पक्की की। वहीं, पंजाब का सफर टूनार्मेंट में लगभग समाप्त हो गया है।

IPL 2021 RCB vs PBKS

बल्लेबाजों की धुलाई के बाद भी RR के  गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, फिर भी क्यों नहीं हैं खुश?

IPL 2021 RCB vs PBKS

इस मैच (IPL 2021 RCB vs PBKS) में पंजाब के खिलाफ बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए। आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अर्धशतक जड़ा। बैंगलोर ने पंजाब के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पंजाब की टीम हासिल नहीं कर पाई। टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बना सकी।

Mayank’s fifty for Punjab in IPL 2021 RCB vs PBKS

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (IPL 2021 RCB vs PBKS) को कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरूआत दिलाई और दोनों ने सात ओवर में बिना विकेट खोए 56 रन जोड़े। 91 रन के कुल स्कोर पर पंजाब को पहला झटका लगा, जब कप्तान केएल राहुल 39 रन बनाकर शाहबाज नदीम की गेंद पर हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट हो गए। मयंक अग्रवाल ने 36 गेंदों पर आईपीएल 2021 का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। वहीं, इसी ओवर में निकोलस पूरन 3 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हो गए।

IPL 2021 RCB vs PBKS

तीसरा विकेट मयंक के रूप में पंजाब का गिरा, जो 42 गेंदों में 57 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर सिराज के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। इसी ओवर में चहल ने सरफराज खान को क्लीन बोल्ड कर पंजाब को चौथा झटका दिया। पंजाब का पांचवां विकेट एडन मार्क्रम का गिरा, जो 14 गेंदों में 20 रन बनाकर जार्ज गार्टन का शिकार बने। उनका कैच क्रिस्टियन ने पकड़ा। मार्क्रम यूएई लेग में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।

IPL 2021 RCB vs PBKS

Maxwell hits half century for Bangalore in IPL 2021 RCB vs PBKS

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (IPL 2021 RCB vs PBKS) को कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी शुरूआत दिलाई। उन्होंने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 55 रन जोड़े। इसमें 34 रन पडिक्कल के बल्ले से निकले। 68 रन के कुल स्कोर पर आरसीबी को पहला झटका लगा, जब कप्तान विराट कोहली 25 रन बनाकर मोइसेस एनरिकेज के शिकार बने। विराट को एनरिकेज ने क्लीन बोल्ड किया।

IPL 2021 RCB vs PBKS

बैंगलोर को दूसरा झटका डैन क्रिस्टियन के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले मोइसेस एनरिकेज की गेंद पर सरफराज खान के हाथों कैच आउट हो गए। एबी डिविलियर्स ने 23 रन बनाए और रन आउट हो गए। पांचवां विकेट ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गिरा जो 33 गेंदों में 57 रन बनाकर मुहम्मद शमी की गेंद पर सरफराज खान के हाथों कैच आउट हुए। छठी सफलता पंजाब को मुहम्मद शमी ने दिलाई, जब उन्होंने 8 रन के निजी स्कोर पर शाहबाज अहमद को बोल्ड किया। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर शमी ने जार्ज गार्टन को बोल्ड किया और टीम को सातवीं सफलता दिलाई।

RCB Playing XI

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डैन क्रिस्टियन, जार्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मुहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

PBKS Playing XI

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडन मार्क्रम, सरफराज खान, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, मोइसेस एनरिकेज, मुहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

Read More : IPL 2021 CSK vs RR 47th match: राजस्थान ने रॉयल अंदाज में थोड़ा चेन्नई का विजय रथ, 7 विकेट से दी मात

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue