Hindi News / Sports / Ipl 2021 Rr Vs Pbks Royals Won The Match By 2 Runs

IPL 2021 RR vs PBKS: रॉयल्स ने किंग्स को 2 रनों से दी मात, कार्तिक त्यागी बने मैन ऑफ द मैच

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: IPL 2021 RR vs PBK: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए IPL 2021 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को करीबी मुकाबले में 2 रन से हराकर दूसरे फेस का आगाज़ किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 185 रन […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

IPL 2021 RR vs PBK: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए IPL 2021 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को करीबी मुकाबले में 2 रन से हराकर दूसरे फेस का आगाज़ किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए और पंजाब किंग्स को 186 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन पंजाब किंग्स लक्ष्य नहीं बना पाए और 2 रनों से हार गए।

Pakistan टीम ने चलते मैच के दौरान तोड़ा रोजा, फिर जीता मैच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है VIDEO

RR vs PBKS

आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 4 रन नहीं बनाने दिये। उन्होंने आखिरी गेंद पर दीपक हुड्डा को आउट करके मैच राजस्थान को जिता दिया।

एक समय ऐसा लग रहा था जैसे पंजाब मैच जीत जाएगा लेकिन राहुल और मयंक के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिये 120 रन जोड़े. राहुल ने 49 और मयंक ने 67 रन बनाए।

Rajasthan Royals innings in IPL 2021 RR vs PBKS

राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल (49) और महिपाल लोमरोर (43) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाकर ऑल आउट हुई। पंजाब किंग्स को अब जीत के लिए 186 रनों की जरूरत थी।

पंजाब कि ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट मोहम्मद शमी ने तीन जबकि इशान पोरेल और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, पंजाब किग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाजी करने आए एविन लुईस और जयसवाल ने राजस्थान के लिए धुआंधार शुरुआत करते हुए 54 रनों की साझेदारी कर दी।

जायसवाल ने 36 गेंदो में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए, जबकि लुईस ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन बनाए।

कप्तान संजु सैमसन ने चार रन बनाए। राजस्थान के बल्लेबाज लोमरोर ने अतिशी पारी खेलते हुए 17 गेंदो में दो चौकों और चार गगनचुंबी छक्कों के सहारे 43 रन बना दिए। ल्याम लिविंगस्टोन ने 25, रियान प्राग 4, राहुल तेवातिया 2, क्रिस मॉरिस 5, चेतन सकारिया 7 और कार्तिक त्यागी ने 1 रन बनाया, जबकि और मुस्तफिजुर रहमान 0 पर नाबाद रहे।

 

Must Read:- IPL 2021 RCB vs KKR: गिल और वेंकटेश ने खेली धमाकेदार पारी, केकेआर ने आरसीबी को 9 विकेट से हराया

Connect With Us:- Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue