संबंधित खबरें
हरलीन देओल की पहली शतक: क्या शुभमन गिल की बैटिंग टिप्स ने किया था मदद?
Harleen Deol:क्रिकेट की दुनिया में एक 'एंजल' की कहानी
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
आतंक और दहशत के बीच, Pakistan को सालों बाद नसीब हुई ICC इवेंट की मेजबानी, जानिए आखिरी बार कब मिला था यह मौका?
भारत के स्टार क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, फर्जीवाड़े से जुड़ा है मामला, जान उड़ जाएंगे होश
राहुल कादयान, नई दिल्ली :
IPL 2022 : केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को IPL 2022 के अपने पहले मैच में राजस्थान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल के इस सत्र में पहले ही मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) ने 61 रनों से हरा दिया। लेकिन SRH के कप्तान विलियमसन के लिए मुसीबत यहीं नहीं खत्म होती, कप्तान केन विलियमसन के लिए लिए यह मैच दोहरे नुकसान वाला रहा। पहले तो टीम बुरी तरह से पिट गई, और बाद में उनके ऊपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया गया।
आईपीएल के आधिकारिक सूत्रों की ओर से बयान जारी किया गया कि सनराइजर्स हैदराबाद पर 29 मार्च को हुए मुकाबले के दौरान ओवर गति काफ़ी धीमी थी, और मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण विलियमसन पर जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि ओवर गति से जुड़ी यह उनकी पहली गलती है, इसलिए उनपर सिर्फ 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अब ऐसा नही है कि इस सीजन यह अपने तरह का पहला मामला है, इससे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में भी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लग चुका है।
स्लो ओवर रेट की घटना अक़्सर ही चर्चा में रहती है, लेकिन कई बार दर्शकों के लिए इसे समझना आसान नही होता। तो आईये आज हम आपको यह बिल्कुल ही आसान भाषा में समझाते हैं। दरअसल ओवर रेट का मतलब होता है कि बॉलिंग साइड द्वारा एक घंटे में फेंके गए ओवर्स की औसत। ICC के नियमों के मुताबिक, वनडे और टी-20 मुकाबले में एक घंटे के अंदर 14.1 ओवर, और वहीं टेस्ट में 14.2 ओवर फेंकने होते हैं।
एकदिवसीय मुकाबलों में बॉलिंग साइड को 50 ओवर फेंकने के लिए कुल 3.5 घंटे का समय दिया जाता है। जबकि, टी-20 मैच में टीम को एक घंटे और 25 मिनट में एक पारी खत्म करनी होती है, यानी अपना 20 ओवर का कोटा पूरा करना होता है। लेकिन इस सीजन में केन विलियमसन और रोहित शर्मा से यहीं पर चूक हो गई जिसके कारण उन्होंने 20 ओवर की गेंदबाजी करने में काफी ज्यादा वक्त ले लिया।
अब इस पूरे मामले में विलियमसन के लिए ज़्यादा चिंता की बात यह है कि, जुर्माना लगने से पहले उनकी टीम को IPL 2022 के पहले ही मैच में हार का सामना भी करना पड़ा था। मंगलवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था , लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210 रन बना दिए। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर 55 और देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों पर 41 रन बनाये।
टारगेट का पिछा करने उतरी हैदराबाद की टीम खुद को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी, पॉवरप्ले के अंदर ही उसने 3 विकेट गवां दिए, एडम मार्करम 57(41) और वाशिंगटन सुंदर 40(14) ने कोशिश जरूर की लेकिन अंत मे आते-आते उनकी टीम सिर्फ 149 रन पर ऑल-आउट हो गई। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 22 रन देकर 3 और पी. कृष्णा ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। फ़िलहाल के लिए तो यही लग रहा कि पिछले सीजन IPL में आखिरी स्थान पर रही हैदराबाद के लिए इस सीजन में भी कुछ नही बदला।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.