इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने जीत हांसिल की थी।
उस मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से शिकस्त दी थी। लेकिन इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत हांसिल करना चाहेगी। अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच को जीतती है, तो वह गुजरात टाइटंस से मिली पिछली हार का बदला भी ले लेगी। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन शानदार लय में है।
गुजरात टाइटंस प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। अगर गुजरात इस मैच को जीतती है, तो टॉप 2 में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, एन जगदीसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी
ये भी पढ़ें : Andrew Symonds की सड़क हादसे में मौत, अपने करियर के दौरान कईं विवादों में रहे साइमंड्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.