राहुल कादियान:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक माना जाता है, लेकिन साल 2022 उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। इस सीजन की शुरुआत से लेकर अब अन्त तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को एक से बढकर एक बड़े झटके लगते आ रहे हैं।

उसी सिलसिले में अब टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जडेजा ने सीजन की शुरुआत चेन्नई टीम के कप्तान के रूप में की थी। बीच में खराब प्रदर्शन के कारण कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी कप्तानी में टीम ने बहुत ही खराब प्रर्दशन किया है, शुरुआती 8 मैचों में से टीम को 6 में हार का सामना करना पड़ा।

रिपोर्ट्स में किया जा रहा था दावा

अब ऐसे में सोशल मीडिया और अन्य कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जडेजा और उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मौजुदा हालात देखकर तो यही लगता है कि दोनों के बीच थोड़ी बहुत दरार तो आ ही गई है।

हालांकि अब चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने सामने आकर इस मामले में खुलासा किया है। साथ ही जडेजा और चेन्नई टीम के भविष्य पर भी बयान दिया है। विश्वनाथ ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि उन्हें बिल्कुल नहीं पता है कि सोशल मीडिया पर चल क्या रहा है, क्योंकि वह इसे जरा भी फॉलो नहीं करते।

उन्होने बताया कि टीम मैनेजमेंट की तरफ से जाडेजा को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं है और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी चल रहा है, उन्हें उसकी जानकारी नहीं है। चेन्नई टीम की भविष्य की प्लानिंग में जडेजा हमेशा रहेंगे।

चोटिल होने की वजह से बाहर हुए जाडेजा

 

CSK के सीईओ ने कहा, जडेजा को आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। यही कारण था कि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नहीं खेले। मेडिकल की सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया कि जडेजा को आईपीएल के बाकी मैचों से आराम दिया जाए।

वह अपने घर लौट गए हैं, उन्हें रिलीज कर दिया गया है। जडेजा को लेकर चेन्नई फ्रेंचाइजी ने बुधवार शाम को अपना बयान जारी किया था। इसमें कहा गया था कि, ‘रवींद्र जडेजा पसली में लगी चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं थे।

वह अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, चोट के आधार पर वह अब आईपीएल 2022 के बाकी सीजन से वह बाहर हो गए हैं। हालांकि दोनों के बीच फ़िलहाल तो सबकुछ उतना स्पष्ट नही लगता जितना बताया जा रहा है, क्योंकि जडेजा को लेकर बीते दो दिन से लगातार कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं।

लगातार दावा भी किया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स में सबकुछ ठीक नहीं है। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर रवींद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया, साथ ही रवींद्र जडेजा भी किसी को फॉलो नहीं करते हैं। ऐसे में लगातार कयासों का दौर जारी था।

CSK

ये भी पढ़ें : IPL Media Rights हांसिल करने के लिए गूगल ने भी दिखाई रुचि, ड्रीम-11 भी है दौड़ में शामिल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube