संबंधित खबरें
PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
‘मैंने अनुशासन नहीं दिखाया…’ भरी सभा में विराट ने मानी गलती, अब नहीं करेंगे दोबारा!
Champions Trophy 2025: इंडियन टीम से बाहर हो जाएंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Ind vs Aus Test में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, टूट पड़े भारतीय फैंस, जमकर हुआ बवाल
राहुल कादियान:
IPL 2022 Deepak Chahar Back Injury: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2022 की शुरुआत अब इससे ज़्यादा और क्या ही ख़राब हो सकती थी। न बल्लेबाज चल रहे हैं और न ही गेंदबाज़, इतना ही नही खुद टीम के कप्तान रविन्द्र जडेजा अपनी कप्तानी को लेकर अब फैन्स के निशाने पर है।
टीम को IPL 2022 टूर्नामेंट शुरू होने से लेकर अभी तक सभी 4 मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा है और रही सही कसर दीपक चाहर की खबर ने पूरी करदी। जिस एक गेंदबाज़ पर पूरा चेन्नई का खेमा उम्मीदें लगाए बैठा था अब वही इस आईपीएल से बाहर हो गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही दीपक चाहर चोटिल हो गए। हालांकि बीच-बीच में लगातार उनसे जुड़ी खबरें सामने आ रही थीं, जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस उम्मीद में थी कि दीपक चाहर फिट होकर IPL के बीच में वापसी कर लेंगे, लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है।
फ़िलहाल के लिए दीपक चाहर इस समय बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं और वो अपनी चोट से उबरने के लिए मेहनत कर रहे हैं। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि दीपक चाहर को बैक मे इंज्यूरी पहले से ही है और इस बार भी वही उन्हें दिक्कत दे रही है।
दरअसल दीपक चाहर को इस महीने के अंत में मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़ना था, लेकिन अब फिर से चोट की समस्या सामने आने के बाद वह पूरे आईपीएल 2022 से बाहर हो सकते हैं। दीपक चाहर इस साल फरवरी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। दीपक चाहर की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
दीपक चहर सीएससी के साथ दो हजार अट्ठारह से ही जुड़े हुए हैं इस दौरान उन्होंने कुल 58 मैचों में 58 विकेट लिए हैं, इसमें 2019 में उन्होंने 22, 2020 में 12 और 2021 में 14 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी के दौरान उनकी इकोनॉमी भी काफी किफायती रही है।
दीपक चाहर पर CSK का भरोसा आप इस तरह भी समझिए कि आज तक कभी भी CSK के मैनजमेंट ने किसी खिलाड़ी को इतने महंगे दाम में नही खरीदा था, इससे पहले 2009 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) को 9.8 करोड़ और रवींद्र जाडेजा (Ravindra Jadeja) को 2012 में 9.72 करोड़ में खरीदा था।
लेकिन ऐसा पहली बार है जब किसी खिलाड़ी के लिए चेन्नई नीलामी के दौरान 10 करोड़ के पार गयी है। यही वजह है कि इस गेंदबाज से टीम को इस सीजन में काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन चाहर पहले ही चोटिल हो गए। चाहर जहां टीम के लिए शुरुआत विकेट लेते थे वहीं बल्लेबाजी में भी वो कमाल करते थे। अब देखना यही है कि चाहर की जगह चेन्नई का खेंमा किसे अपने साथ जोड़ता है।
IPL 2022 Deepak Chahar Back Injury
Also Read : TATA IPL 2022 Umraan Malik: जम्मू-कश्मीर के इस युवा की इतनी है रफ़्तार कि बुमराह भी लगने लगे बेकार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.