संबंधित खबरें
IPL Mega Auction: इन 12 मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़ रुपए, ऋषभ पंत पर छप्पर फाड़कर हुई पैसों की बारिश
KKR ने श्रेयस को छोड़कर वेंकटेश पर लगाया बड़ा दांव, जमकर हुई पैसों की बारिश, आखिर क्यों मिली इतनी रकम?
आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान डाउन हुआ ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, यूजर कर रहे जमकर ट्रोल
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर पर भी जमकर बरसे पैसे, अर्शदीप पर पंजाब ने लगाया बड़ा दांव
कोहली के शानदार शतक और यशस्वी के 161 रनों की बदौलत भारत ने बनाए 487 रन, कर दी पारी घोषित
IPL Auction 2025 : श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल के अलावा इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों पर भी रहेगी सबकी नजरें, जाने और कौन प्लेयर हैं इस लिस्ट में शामिल
श्रेय आर्य:
IPL का सीजन 15 अपने आख़िरी मैच तक आ गया है और सभी को इस साल एक नया चैंपियन देखने को मिलने वाला है. यह सीजन नए खिलाड़ियों और टीमों दोनों के लिए ही अच्छा रहा. जहां एक ओर रजत पाटीदार, उमरान मलिक (Umran Malik) और आयुष बडौनी (Ayush Badoni) जैसे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
तो वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Jayants). जैसे टीमों ने भी IPL की दिग्गज़ टीमों को बाहर का रास्ता दिखाया. अब IPL2022 का Final मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है.
एक टीम जिसका यह पहला ही सीजन था और कोई भी उनपर दांव लगाने को तैयार नहीं था। किसी ने भी उन्हें प्लेऑफ में जाने लायक नही समझा था लेकिन इस सीजन में सभी आलोचकों का मुह बन्द करवाते हुए हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स ने सबसे पहले प्ले ऑफ की रेस में अपनी जगह बनाई.
IPL सीजन 15 में गुजरात टाइटन्स ने अपने सफर की शुरुआत 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के ऊपर 5 विकेट से जीत के साथ की. लीग राउंड के कुल 14 मैचों में से 10 में जीत हासिल कर गुजरात टेबल टॉपर रहे हैं. प्लेऑफ में सबसे सफल रन चेज़ के मामले में भी गुजरात की टीम तीसरे नंबर पर आती है. कई बार टीम ऐसे हालातों में फंसी जहाँ से मैच उनके हाथ से निकलता नज़र आ रहा था
लेकिन हर बार इस टीम को एक नया हीरो मिला है. राहुल तेवतिया ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद अब उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी के साथ कि जाने लगी है. क्योंकि बहुत कम खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा न होने के बावजूद भी दबाव के हालातों से टीम को जीता कर सभी को प्रभावित कर पाए हैं.
गुजरात के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन खुद उनके कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाया है. कप्तान पांड्या ने इस बार 14 मैचों में 132 के स्ट्राइक रेट से 453 रन बनाए हैं. अबतक मुम्बई इंडियंस के लिए खेलने वाले हार्दिक पांड्या को पहली बार IPL में किसी टीम की कप्तानी सौंपी गयी थी और उन्होंने अपने गुरु आशीष नेहरा के साथ मिलकर टीम का दबदबा बनाये रखा.
हार्दिक के साथ डेविड मिलर, और शुभमन गिल भी दो और ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. गिल और मिलर ने इस सीजन में 15 मैचों में 449 ओर 438 रन बनाए हैं. राशिद की आतिशी पारी और मौके पर विकेट निकालने की छमता ने टीम को अहम मुक़ाबके जीतने में बड़ी मदद की है.
इस सीजन में उन्होंने बल्ले के साथ अंत में आकर 15 मैचों में 206 कई स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. गेंदबाज़ी में भी 15 मैचों में 22 की औसत के साथ 18 विकेट निकाले हैं. राशिद के लिए IPL में यह लागातर तीसरा साल है जब उन्होंने पूरे सीजन में 18 या उससे ज़्यादा विकेट निकाले हैं.
तो बस इंतजार है तो 29 मई की शाम का जब दोनों ही टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तय होगा कि इस बार आईपीएल 2022 में चैंपियन कौन बन रहा है. इस मैच में राजस्थान के राजवाड़े बाजी मारेंगे या पांड्या की पलटन अपना परचम लहराएगी यह सब कुछ मैच के बाद पता चलेगा.
ये भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट ही है खेल का सबसे सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट: Virender Sehwag
ये भी पढ़ें : Virat Kohli ने भारत के पूर्व हेड कोच Ravi Shastri को उनके जन्मदिन पर दी बधाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.