इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
IPL 2022: आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को बड़ा झटका लगा। लीग की नई फ्रेंचाइज़ी के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने अपना नाम वापस ले लिया है। इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज ने बायो बबल की परेशानियों का हवाला देते हुए लीग से हटने का फैसला किया है।
गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका
पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा थे रॉय
जेसन रॉय (Jason Roy) के साथ यह दूसरी बार हुआ है जब उन्होंने टी-20 लीग से हटने का फैसला किया है। इससे पहले 2020 में भी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहते हुए निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था। रॉय हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा थे और यहां वह छह मैचों में टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 50.50 की औसत और 170.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा रहे रॉय को इस बार की नीलामी में गुजरात ने उनकी दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ खरीदा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉय ने पिछले हफ्ते अहमदाबाद आधारित फ्रेंचाइज़ी को अपने फैसले के बार में जानकारी दे दी थी। लेकिन टीम ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है।
आईपीएल (IPL) में इस सीजन से कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। लीग का आयोजन करीब दो महीने तक 26 मार्च से मई के अंत तक होगा। इसमें गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी जबकि टीम में राशिद खान, शुभमन गिल, डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
Connect With Us: Twitter । Facebook