Hindi News / Sports / Ipl 2023

IPL 2023: अहमदाबाद में ग्राउंड में फिर शुरू हुई बारिश, मैच शुरु हुआ तो ओवरों में होगी कटौती

IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल में बारिश ने खलल डाल दिया है। टॉस शाम 7 बजे होने वाला था जो बारिश की वजह से नहीं हो सका है। इस मैदान पर जब गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर-2 खेला गया था तब भी बारिश के कारण मैच में काफी देरी हुई थी। 45 मिनट […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल में बारिश ने खलल डाल दिया है। टॉस शाम 7 बजे होने वाला था जो बारिश की वजह से नहीं हो सका है। इस मैदान पर जब गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर-2 खेला गया था तब भी बारिश के कारण मैच में काफी देरी हुई थी। 45 मिनट की देरी से टॉस हुआ था। अहमदाबाद में बारिश फिर से शुरू हो गई है। कुछ देर तक मौसम साफ होने के बाद मैदान के ऊपर से कवर्स को हटा दिया गया था। साथ ही मैदान और पिच को सुखाने का काम शुरू हो गया था। अब बारिश ने फिर से खलल डाल दिया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी पवेलियन में लौट गए हैं। मैदान और पिच को फिर से कवर्स से ढक दिया गया है।

ओवर कटने हुए शुरू 

बारिश के मैच अब तक शुरू नहीं हो पाया है। अहमदाबाद में झमाझम बारिश हो रही है। अब ओवर कटने शुरू हो गए हैं। अगर मैच रात 9:45 बजे होता तो 19-19 ओवर के मैच होते। वहीं, 10 बजे शुरू होता तो 17 ओवर का मैच होता। अगर 10:30 बजे से होता है तो 15 ओवर का मैच हो पाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा खुसाला! आपस में भिड़ गये थे कोच गंभीर और अजीत अगरकर

अगर बार बारिश नहीं हुआ तो कल होगा मैच

देर रात 12.06 बजे तक अगर पांच-पांच ओवर का मैच नहीं हुआ तो मुकाबला रिजर्व डे में पूरा हुआ। आज मैच नहीं हुआ तो सोमवार (29 मई) को मैच फिर से खेला जाएगा। अगर सोमवार को भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो लीग राउंड की समाप्ति तक अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली गुजरात टाइटंस की टीम मैच जीत जाएगी। यह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बुरी खबर है।

 

Tags:

Ambati RayuduChennai Super Kings vs Gujarat TitansCricket News in HindiGT vs CSKHardik PandyaIPL 2023Ipl finalipl final 2023IPL RecordLatest Cricket News UpdatesMS DhoniRohit Sharma
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue