Hindi News / Sports / Ipl 2024 Kkr Vs Lsg Live Score

IPL 2024, KKR vs LSG Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को 8 विकेट से हराया

IndiaNews (इंडिया न्यूज), IPL 2024, KKR vs LSG Highlights: IPL 2024 के 28वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) आमने-सामने हैं। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जा रहा है। मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

IndiaNews (इंडिया न्यूज), IPL 2024, KKR vs LSG Highlights: IPL 2024 के 28वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) आमने-सामने हैं। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जा रहा है। मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में कोलकता नाइट राइडर्स ने 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

KKR की बल्लेबाजी

  • सुनील नारायण- 6रन
  • अंगकृष रघुवंशी  -7 रन
  • फिल सॉल्ट- 89 रन
  • श्रेयस अय्यर -38 रन

LSG की गेंदबाजी

  • मोहसिन खान -2 विकेट

LSG की बल्लेबाजी

  • क्विंटन डिकॉक -10 रन 
  • दीपक हुड्डा – 8 रन
  • केएल राहुल -39 रन
  • आयुष बदोनी -29 रन
  • मार्कस स्टोइनिस -10 रन
  • निकोलस पूरन -45 रन
  • क्रुणाल पांड्या – 7 रन (नाबाद)
  • अरशद खान -5 रन

KKR की गेंदबाजी

  • वैभव अरोड़ा- 1विकेट
  • मिचेल स्टार्क-3 विकेट
  • वरुण चक्रवर्ती -1 विकेट
  • आंद्रे रसेल -1 विकेट
  • सुनील नरेन -1 विकेट

Indian Student Murder in Canada: कनाडा में 24 वर्षीय भारतीय छात्र की हत्या, अपराधियों ने गोली मारकर ली जान-indianews

दूसरी औरतों से अफेयर, मारपीट… शिकायत लेकर कोर्ट पहुंची क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी, 1 करोड़ मुआवजे की मांग

KKR VS LSG Live Streaming

05:54  PM, 14-APR-2024

KKR vs LSG Live Update: कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा

42 रन के स्कोर पर कोलकता का दूसरा विकेट गिरा। मोहसिन खान की गेंद पर कप्तान के एल राहुल ने अंगकृष रघुवंशी का कैच पकड़ा। रघुवंशी 7 रन बनाकर आउट हो गए।

05:46  PM, 14-APR-2024

KKR vs LSG Live Update: कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा

22 रन के स्कोर पर कोलकता का पहला विकेट गिरा। मोहसिन खान की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने सुनिल नारायण का कैच पकड़ा। नारायण 6 रन बनाकर आउट हो गए।

05:25  PM, 14-APR-2024

KKR vs LSG Live Update: लखनऊ ने कोलकता को दिया 162 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए

05:12 PM, 14-APR-2024

KKR vs LSG Live Update: निकोलस पूरन लौटे पवेलियन

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। पूरन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए। एलएसजी का स्कोर 155 रन पर 6 विकेट।

03:43 PM, 14-APR-2024

KKR vs LSG Live Update: कप्तान केएल राहुल लौटे पवेलियन

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 27 गेंदों पर 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वें रसेल का शिकार बनें। एलएसजी का स्कोर 78-3 है।

03:43 PM, 14-APR-2024

KKR vs LSG Live Update: लखनऊ सुपरजाएंट्स का दूसरा विकेट गिरा

39 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपरजाएंट्स का दूसरा विकेट गिरा। मिचेल स्टार्क की गेंद पर रमनदीप सिंह ने दिपक हुड्डा का कैच पकड़ा। हुड्डा 8 रन बनाकर आउट हो गए।

03:43 PM, 14-APR-2024

KKR vs LSG Live Update: लखनऊ सुपरजाएंट्स का पहला विकेट गिरा

लखनऊ सुपरजाएंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आउट हो गए हैं। कोलकाता के गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने डिकॉक को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। डिकॉक आठ गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए।

03:10 PM, 14-APR-2024

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्सः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। इंपैक्ट सबः सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह।

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शामार जोसेफ, यश ठाकुर। इंपैक्ट सबः अरशद खान, प्रेरक मानकड, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के. गौतम।

03:01 PM, 14-APR-2024

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस 

मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर ने इस मुकाबले के लिए रिंकू सिंह को बाहर रखा है और उनकी जगह हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। लखनऊ की टीम में शामार जोसेफ डेब्यू करेंगे। लखनऊ ने इस मैच के लिए कुछ बदलाव किए हैं। देवदत्त पडिक्कल और नवीन उल हक को इस मैच के लिए नहीं चुना गया है, जबकि दीपक हुड्डा और मोहसिन खान की वापसी हुई है।

 

Tags:

"ipl 2024"Cricket News in HindiIPLkkr vs lsgkkr vs lsg live matchkkr vs lsg live scorekkr vs lsg scorecardkolkata knight riders vs lucknow super giants liveLatest Cricket News Updatest20 ipl today matchtoday ipl match live score
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue