संबंधित खबरें
पाकिस्तान को भूल जाएंगे! क्रिकेट जगत में नई टीम की दखल, इस मुस्लिम देश ने रचा इतिहास
‘रोहित का दुर्भाग्य है कि मैं उनके साथ हूं’, कप्तान का साथ छोड़ क्यों बुमराह और आकाशदीप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे अश्विन
आर अश्विन के संन्यास पर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा! पहले ही बना चुके थे मन, तीसरे टेस्ट तक क्यों रुके रहे?
करोड़ों का घर, लग्जरी कारें, 14 साल के करियर में अश्विन ने छापा इतना पैसा, नेटवर्थ उड़ जाएंगे होश!
IND vs AUS: कपिल देव को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया में बॉस बने बुमराह, बनाया ऐसा रेकॉर्ड जो सालों तक रहेगा कायम
सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास
India News(इंडिया न्यूज), RCB VS CSK: IPL 2024 के 68वें मुकाबले में आज (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने हैं। मुकाबला बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। अब चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 201 रन बनाने होंगे। वहीं जीत के लिए 219 रन बनाने होंगें।
IPL 2024: बारिश की चपेट में आ सकता है RCB vs CSK मैच, IMD ने दी चेतावनी-Indianews
11:59 PM, 18-MAY-2024
CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, हालांकि क्वालिफिकेशन के लिए टीम को 17 रन की जरूरत थी। RCB से यश दयाल आखिरी ओवर फेंकने आए। पहली बॉल पर धोनी ने छक्का लगा दिया। अगली बॉल पर धोनी कैच आउट हो गए। 4 बॉल पर CSK को क्वालिफिकेशन के लिए 11 रन चाहिए थे। दयाल ने यहां एक ही रन दिया और RCB 27 रन से मैच जीत गई। रवींद्र जडेजा ने 22 बॉल में 42 रन बनाए।
𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲𝗿𝘀 𝗕𝗲𝗻𝗴𝗮𝗹𝘂𝗿𝘂 seal the final spot for #TATAIPL 2024 Playoffs ❤️
What a turnaround 🫡
Scorecard ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#RCBvCSK | @RCBTweets pic.twitter.com/yHS7xnEn8x
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
09:59 PM, 18-MAY-2024
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। अब चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 201 रन बनाने होंगे। वहीं जीत के लिए 219 रन बनाने होंगें।
09:41 PM, 18-MAY-2024
आरसीबी को तीसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया। पाटीदार 41 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इस मैच में उन्होंने कैमरन ग्रीन के साथ 71 रनों की साझेदारी निभाई।
54 रनों की शानदार पारी खेलकर डुप्लेसिस पवेलियन लौट गए। वह रनआउट हुए। दरअसल, वह नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे, रजत पाटीदार ने स्ट्रोक लगाया। जिसके बाद गेंद पर मिचेल सेंटनर का हाथ लग गया और गेंद सीधे विकेट पर जाकर लगी। इस तरह से डुप्लेसिस आउट हो गए।
आरसीबी को पहला झटका मिचेल सैंटनर ने दिया। उन्होंने विराट कोहली को 10वें ओवर की चौथी गेंद पर कैच कराया। इस मैच में किंग कोहली 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 162.06 के स्ट्राइक रेट से तीन चौके और चार छक्के लगाए। धाकड़ बल्लेबाज और फाफ डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार उतरे हैं।
08:17 PM, 18-MAY-2024
फैंस के लिए खुशखबरी आई है। बारिश रुक चुकी है और कवर्स को मैदान से हटाया जा रहा है। अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया है और 8:25 बजे मुकाबले को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। अच्छी बात यह है कि ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है।
07:47 PM, 18-MAY-2024
बेंगलुरु और चेन्नई के बीच जारी इस मैच में बारिश की एंट्री हो गई है। मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया है। विराट कोहली 19 और फाफ डुप्लेसिस 12 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 31/0 है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट सब : शिवम दुबे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, मुकेश चौधरी।
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश थीक्षना।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि उनकी टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ खेलती नजर आएगी। मोईन अली की जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला है। वहीं, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बताया कि उनकी टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी। हालांकि, विल जैक्स इस मुकाबले में खेलते नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल को मौका दिया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.