Hindi News /
Sports /
Ipl 2024 Srh Did Not Give A Chance To This Player Bought For Rs 1 50 Crore Know The Reason Indianews
IPL 2024: 1.50 करोड़ में खरीदे गए इस खिलाड़ी को SRH ने नहीं दिया मौका, जानें वजह-Indianews
India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: आपने अभी तक ऐसे बहुत से खिलाड़ियों के बारे में पढ़ लिया होगा कि किसने कितने रिकॉर्ड बनाए, कितने रनों की पारी खेली लेकिन क्या आफको ये पता है कि आईपीएल सीजन 2024 में एक खिलाड़ी को 1.50 करोड़ में खरीदा गया पर उसे खिलाया नहीं गया। आइए इस खबर […]
India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: आपने अभी तक ऐसे बहुत से खिलाड़ियों के बारे में पढ़ लिया होगा कि किसने कितने रिकॉर्ड बनाए, कितने रनों की पारी खेली लेकिन क्या आफको ये पता है कि आईपीएल सीजन 2024 में एक खिलाड़ी को 1.50 करोड़ में खरीदा गया पर उसे खिलाया नहीं गया। आइए इस खबर में आपको हम उस प्लेयर के बारे में बताते हैं।
आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम ने केकेआर को जीतने के लिए 114 रनों का टारगेट दिया है। हैदराबाद ने पूरे सीजन एक स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है।
SRH ने नहीं दिया मौका
ग्लेन फिलिप्स को आईपीएल 2024 के सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें पूरे सीजन बेंच पर ही बैठाए रखा। जबकि पिछले सीजन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई शानदार पारियां खेली थी। वह टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं और जरूरत पड़ने पर बड़ी पारियां खेल सकते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें पूरे सीजन प्लेइंग इलेवन में एक भी चांस नहीं मिला है।
ग्लेन फिलिप्स को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल 2023 में हैदराबाद की तरफ से खेले थे। तब उन्होंने 5 मैच खेलते हुए कुल 39 रन बनाए थे। आईपीएल 2021 में वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे। तब वह सिर्फ तीन मैचों ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाए थे।