चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 36 रनों से जीत हासिल करने के साथ अपनी जगह फाइनल के लिए पक्की कर ली है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही जिससे टीम 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 139 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे 36 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद की टीम के लिए गेंदबाजी में शहबाज अहमद ने कमाल दिखाते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है।
176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 24 रनों के स्कोर कैडमोरे के रूप में गंवा दिया। वहीं इसके बाद यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने मिलकर पारी को संभाला और पहले 6 ओवर्स में स्कोर को 51 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद हैदराबाद की टीम ने 65 के स्कोर पर राजस्थान की टीम को दूसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में दिया जो 21 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलने के बाद शहबाज अहमद का शिकार बने। यहां से राजस्थान की पारी में तेजी से विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला जिसमें 67 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा जो सिर्फ 10 रनों की पारी खेलने के बाद अभिषेक शर्मा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं इसके बाद रियान पराग भी सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले ही आउट हो गए।