Hindi News / Sports / Ipl 2024 Srh Vs Kkr Live Update

IPL 2024, SRH VS KKR Qualifier 1 Live Update: कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरु

India News (इंडिया न्यूज़),IPL 2024, SRH VS KKR Qualifier 1 Live Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024 क्वालीफायर 1 आज ( 21 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हो रहा है। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),IPL 2024, SRH VS KKR Qualifier 1 Live Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024 क्वालीफायर 1 आज ( 21 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हो रहा है। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

बता दें जो भी टीम क्वालीफायर 1 को जीतेगी। वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं हारने वाली टीम  वहीं हारने वाली टीम फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 2 के विजेता से भिड़ेगी।

दूसरी औरतों से अफेयर, मारपीट… शिकायत लेकर कोर्ट पहुंची क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी, 1 करोड़ मुआवजे की मांग

IPL 2024, SRH VS KKR

SRH की बल्लेबाजी

  • ट्रेविस हेड-0 रन
  • अभिषेक शर्मा -3 रन
  • नीतीश रेड्डी-9 रन
  • शहबाज अहमद-0 रन
  • हेनरिक क्लासेन-32 रन

KKR की गेंदबाजी

  • मिचेल स्टार्क-3 विकेट
  • वैभव अरोड़ा-1 विकेट
  • वरुण चक्रवर्ती-1 विकेट
08:01 PM, 21-MAY-2024

KKR vs SRH1 Live : हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा

स्टार्क ने इस मैच का अपना तीसरा विकेट लेते हुए शाहबाज अहमद को बोल्ड कर दिया। शाहबाज अहमद खाता खोले बिना आउट हुए। पांचवें ओवर की समाप्ति तक हैदराबाद ने 39 रन बनाए हैं और टीम चार विकेट गंवा चुकी है। अब राहुल त्रिपाठी का साथ देने हेनरिच क्लासेन उतरे हैं।

07:59 PM, 21-MAY-2024

KKR vs SRH1 Live : हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा

मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए पावरप्ले में हैदराबाद को एक और झटका दिया। स्टार्क ने नीतीश रेड्डी को आउट किया जिससे हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। नीतीश रेड्डी 10 गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए।

07:42 PM, 21-MAY-2024

KKR vs SRH1 Live : हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा

वैभव अरोड़ा ने हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को आउट कर केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई। अभिषेक चार गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए।

07:33 PM, 21-MAY-2024

 KKR vs SRH Live : हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

शून्य के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई। हेड खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।

07:10 PM, 21-MAY-2024

KKR vs SRH Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्सः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इंपैक्ट सबः अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भरत, शेरफाने रदरफोर्ड।

सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, हनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत वियासकांत, टी. नटराजन।

इंपैक्ट सबः संवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट।

07:01 PM, 21-MAY-2024

KKR vs SRH : हैदराबाद का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स  के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच की टीम को ही बरकरार रखा है। दूसरी ओर, केकेआर ने भी अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।

Tags:

"ipl 2024"Cricket News in HindiIPLkkr vs srh live matchkkr vs srh live scorekkr vs srh scorecardkolkata knight riders vs sunrisers hyderabad liveLatest Cricket News Updatestoday ipl match live score
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue