संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी है लेकिन, दोनों मैचों में क्रिकेट फैंस को महेन्द्र सिंह धोनी (MSD) की बल्लेबाजी नहीं देखने को मिली। क्रिकेट फैंस माही की बल्लेबाजी देखने के लिए सालभर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का इंतजार करते हैं।
मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें सीएसके ने 6 विकेटों के नुकसान पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टीम के 6 विकेट गिर जाने के बाद भी माही बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। माही के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल खड़े होने लगे। अब सीएसके (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइक हसी (Mike Hussey) ने इस पर जवाब दिया और कहा कि ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम (Impact Player Rule) की वजह से बल्लेबाजी क्रम लंबा हो जाता है।
RR vs DC, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पंत
गौरतलब है कि, आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर का नियम साल 2023 के 16वें संस्करण में आया था। इस नियम के तहत यह किसी भी फ्रेंचाइजी को पांच विकल्प नामित करने की अनुमति देता है, जिनमें से एक खिलाड़ी विकल्प के तौर पर मैच में आ जाता है। इस नियम को सभी फ्रेंचाइजी इस्तेमाल कर रही हैं। जिससे बल्लेबाजी या गेंदबाजी विभाग लंबा हो जाता है।
मंगलवार को हुए मैच में धोनी सीएसके के 6 विकेट गिर जाने के बाद भी बल्लेबाजी करने नहीं आए। मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएसके बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा कि, ‘यह निश्चित रूप से मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का निर्देश हैं’ कि वह खेल को आगे बढ़ाते रहें और टीम हित के लिए योगदान देते रहें।
इस दौरान हसी ने बताया कि इस समय माही नेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह जरूरत पड़ने पर टीम के लिए भी रन बनाते दिखाई देंगे। माही के आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने की रणनीति मुख्य कोच, कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने मिलकर बनाई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाए कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तेजी से रन बना सके। अगर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के दौरान कुछ विकेट गिर जाए, तो आठवें नंबर पर आपके पास धोनी का विकल्प मौजूद है। हम तेजी से रन बनाना जारी रखेंगे और विपक्षी टीमों पर दबाव बनाएंगे।
RR vs DC Live Streaming: सीजन की पहली जीत हासिल करना चाहेगी DC, जानें कब और कहां देखें मुकाबला
मीडिया से बातचीत के दौरान माइक हसी से एक सवाल न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र (Rachin Ravindra) को लेकर किया क्योंकि रचिन ने सीएसके दोनों शुरुआती मैच में 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पिछले मैच में जीटी (GT) के खिलाफ 20 गेंदों में 46 रन कूटे थे। इसको लेकर हसी ने कहा कि वह सकारात्मक ऊर्जा और स्पष्ट मानसिकता का युवा खिलाड़ी है। वह तेजी से बहुत कुछ सीख रहा है और टीम के सीनियर्स खिलाड़ियों से बातचीत करके अपना आत्मविश्वास बढ़ाता है। रचिन इस समय सीएसके लिए दमदार प्रदर्शन कर रहा है। इसके अलावा नए कप्तान ऋतुराज मुख्य कोच और मैंनेजमेंट के साथ मिलकर रणनीति बनाना सीख रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.