आवेश खान ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पारी का 15वां ओवर किया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने रजत पाटीदार का विकेट लिया। इसके बाद तीसरी गेंद उन्होंने शानदार फेंकी। जिसे दिनेश कार्तिक समझ नहीं पाए और खेलने में मात खा गए। फील्ड अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया। फिर उन्होंने रिव्यू की मांग की। थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा कि अल्ट्राएज पर एक बड़ा स्पाइक है। इसके बाद थर्ड अंपायर ने कार्तिक को नॉट आउट दे दिया। लेकिन रिप्ले में यह साफ पता चल रहा था कि गेंद पहले पैड से लगी है और गेंद बैट से नहीं लगी। इस तरह से कार्तिक आउट थे। लेकिन थर्ड अंपायर के डिसीजन से साफ था अंपायर को लगा कि गेंद पहले बैट से लगी इसके बाद गेंद पैड से लगी। इसी वजह से उन्हें नॉट आउट दे दिया गया। ॉ
IPL 2024: RR ने 6 विकेट से RCB को दी मात, जानें कैसा रहा कल के मैच का हाल-Indianews
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कोच और डायरेक्टर कुमार संगकारा उठकर तुरंत अंपायर के पास बात करने जाते हैं। दिनेश कार्तिक को नॉट आउट दिए जाने के बाद सभी प्लेयर्स हैरान नजर आए। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा है कि दिनेश कार्तिक को भी पता है कि वह क्लीयर आउट हैं। हालांकि आरसीबी इस मुकाबले में हार गई और आईपीएल ट्रोफी को जीतने में नाकाम रही। इसी के साथ इस सीजन में आरसीबी का सफर खत्म हो चुका है।