India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025: 22 मार्च को आरसीबी और केकेआर के पहले मैच के साथ ही साल 2025 के इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 का आगाज हो गया है। आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक चलेगा। जिसका फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कहा जा सकता है।
भले ही यह आईसीसी का टूर्नामेंट न हो, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की नियामक संस्था है। लेकिन इसके आईपीएल की एक अलग पहचान है। अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग यानी एनएफएल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी लीग है। लेकिन अक्सर कई भारतीय लोगों और कई भारतीय खिलाड़ियों के मन में यह सवाल आता है कि भारतीय खिलाड़ी दुनिया की बाकी लीगों में क्यों नहीं खेल सकते। आइए आपको बताते हैं इसके पीछे क्या वजह है।
IPL 2025
भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल के अलावा किसी और विदेशी क्रिकेट लीग में न खेल पाने का सबसे बड़ा कारण बीसीसीआई द्वारा लगाया गया प्रतिबंध है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई भारत में क्रिकेट का संचालन करता है।
भारतीय खिलाड़ियों के व्यस्त शेड्यूल और अलग-अलग लीग में खेलते हुए उन्हें लगने वाली चोटों को देखते हुए बीसीसीआई ने विदेशी लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगाया है। कई बार देखा गया है कि कई विदेशी खिलाड़ी अलग-अलग लीग में खेलते हुए चोटिल हो जाते हैं। और वे बड़े टूर्नामेंट में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल पाते, जिससे टीम को काफी नुकसान होता है।
MS Dhoni नायक से बने ‘खलनायक’, इस फैसले ने डुबा दी टीम की लुटिया? CSK के पूर्व खिलाडी का फूटा गुस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया भर की टीमों के स्टार खिलाड़ी खेलते हैं। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग का दुनिया में जो रुतबा है, वह महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय सुपरस्टार्स की वजह से है। फिलहाल इन सभी खिलाड़ियों को एक जगह पर देखने के लिए आपको आईपीएल देखना होगा। वहीं अगर ये खिलाड़ी दूसरी विदेशी लीग में खेलते नजर आएं तो शायद लोग आईपीएल को उतनी अहमियत न दें जितनी अभी दे रहे हैं। इसे एक विशिष्टता के तौर पर भी देखा जा सकता है। जो दुनिया में कहीं और नहीं मिलता वो यहां है।