India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025: दिग्वेश राठी इस सीजन अपनी गेंदबाजी की वजह से चर्चा में हैं। दिग्वेश बल्लेबाज को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करते हैं। जिसकी वजह से उन पर दो बार जुर्माना लगाया जा चुका है। साथ ही उन्हें कुल तीन डिमेरिट प्वाइंट भी मिले हैं। अब दिग्वेश ने इस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
दिग्वेश ने इस सीजन में अब तक चार मैचों में 6 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 20 और इकॉनमी रेट 7.63 रहा है। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिग्वेश ने आईपीएल करियर का पहला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता था।
Digvesh rathi ipl 2025
नोटबुक सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने किया था। जिसके बाद यह मशहूर हो गया। अब इसका इस्तेमाल युवा लेग स्पिनर दिग्वेश कर रहे हैं।
THE CELEBRATIONS OF DIGVESH RATHI. 😀
– Best Celebrations of IPL 2025..!!!! 🔥 pic.twitter.com/nVTDT2hF2O
— Nishu Gautam (@NishuGautam10) April 1, 2025
जिसकी वजह से पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने पर उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। इस मैच में उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट मिला था।
इसके बाद मुंबई के खिलाफ नमन धीर को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करने के लिए दिग्वेश पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। उन्हें दो डिमेरिट अंक भी मिले। मुंबई के खिलाफ मैच के बाद दिग्वेश ने कहा कि सुनील नरेन उनके बॉलिंग आइडल हैं। लखनऊ और कोलकाता मैच से पहले रविवार को दिग्वेश ने नरेन से मुलाकात की, इस दौरान निकोलस पूरन ने दिग्वेश से पूछा कि ‘नरेन जश्न नहीं मनाते, आप क्यों मनाते हैं?’ इस पर दिग्वेश ने जवाब दिया कि ‘मैं दिल्ली से हूं।’ जवाब सुनकर नरेन, पूरन और ऋषभ पंत हंसने लगे।
पहले न्यूजीलैंड ने बुरी तरह पीटा, फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मिली सजा, शर्मसार हो गया मुल्क