India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025 Retention Rule: इस साल के अंत तक आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है। उससे पहले लीग के कुछ नियमों को लेकर फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच काफी चर्चा हुई है। इस दौरान रिटेंशन और राइट टू मैच के नियमों पर काफी चर्चा हुई। ये दोनों नियम काफी अहम हैं, क्योंकि इसी के चलते फ्रेंचाइजी अपने अहम खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी। मेगा ऑक्शन और लीग की प्लानिंग भी इसी आधार पर की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले सीजन में 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत होगी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बीसीसीआई गुरुवार 26 सितंबर तक इसका खुलासा सबके सामने कर सकता है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब आईपीएल के नियमों से पर्दा उठाने जा रहा है। नियमों में बदलाव के लिए बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच 31 जुलाई को बैठक हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक अब नियम तय हो गए हैं और बोर्ड 29 सितंबर को होने वाली सालाना बैठक का इंतजार नहीं करेगा, बल्कि उससे पहले एपेक्स काउंसिल की बैठक में ही इसे जारी कर सकता है।
IPL 2025 Retention Rule:आईपीएल 2025 रिटेंशन नियम
IPL 2025 को लेकर फ्रेंचाइजी मालिकों और बोर्ड की बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा रिटेंशन पॉलिसी का ही रहा। ऐसा कहा जा रहा है कि अगले सीजन में रिटेंशन पॉलिसी में बदलाव होगा। फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी, जिसमें 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। पहले 2 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत थी। इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ियों और राइट टू मैच नियमों को लेकर भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अनकैप्ड खिलाड़ियों के नियम के तहत महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स में फिर से रिटेन करने की बात चल रही है। 2021 में इस नियम को खत्म कर दिया गया था। अब इसे वापस लाने की मांग हो रही है। वहीं, राइट टू मैच नियम के तहत फ्रेंचाइजी को मेगा ऑक्शन के दौरान अपने पिछले सीजन के खिलाड़ी को फिर से खरीदने का मौका मिलता है। लेकिन उसके लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले की कीमत चुकानी पड़ती है। इसके तहत भी 1 या 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत देने की बात चल रही है।
ना धोनी ना कोहली ना सचिन…ये खिलाड़ी है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर, संपति जान उड़ जाएंगे होश